Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जब चकाचौंध भरी जिंदगी से दूर हुए सैम

Published

on

Loading

लंदन| ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायक सैम स्मिथ को शोबिज की दुनिया और चकाचौंध भरी जिंदगी से कुछ समय के लिए दूर होना पड़ा जब गले की सर्जरी के बाद उन्हें तीन सप्ताह तक आराम करने के लिए कहा गया। सैम को लगता है कि गले की सर्जरी होना उनके लिए बहुत अच्छा रहा। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, सैम को लगता है कि मई महीने में गले की सर्जरी और तीन सप्ताह तक चकाचौंध और व्यस्तता भरी जिंदगी से दूर होना उनके लिए काफी अच्छा रहा।

सैम ने मैजिक रेडियो को बताया, “मेरे साथ यह अब तक की सबसे बढ़िया बात हुई। मुझे लगता है जैसे मेरे लिए ही यह चमत्कार हुआ। मुझे एक महीने तक आराम करना था और उस दौरान मेरा जीवन सामान्य हो चला था, तब मुझे समझ में आया कि मेरी जिंदगी कितनी बेतरतीब और बेकार हो चली थी।”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह अच्छी बात हुई कि मैं फिर से अपने मम्मी पापा और बहनों के साथ वक्त गुजारे का मौका मिला।”

Continue Reading

प्रादेशिक

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दर्शन गिरफ्तार, हत्या के आरोपी से लगातार संपर्क में थे

Published

on

Loading

मुंबई। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दर्शन थुगुदीपा को पुलिस ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें मैसूर में पुलिस ने गिरफ्तार किया जिन्हें बेंगलुरु लाया गया है। हत्या की जांच में दर्शन का नाम तब सामने आया जब पुलिस को पता चला कि वह चित्रदुर्ग की मूल निवासी रेणुका स्वामी की हत्या के एक आरोपी के साथ लगातार संपर्क में था।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने कहा कि जांच अधिकारी फिलहाल दर्शन से पूछताछ कर रहे हैं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दर्शन को 9 जून को कामाक्षीपालया पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के एक मामले में हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता चित्रदुर्ग की रहने वाली है। वह करीब 33 साल की है, उसका नाम रेणुका स्वामी है।

कमिश्नर दयानंद ने यह भी बताया कि व्यापक जांच के तहत पुलिस ने मामले के सिलसिले में एक्टर के सुरक्षाकर्मियों सहित दस से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। रेणुका स्वामी की मौत की परिस्थितियों के बारे में विवरण अभी भी साफ नहीं है। सितंबर-अक्टूबर 2011 में, एक्टर ने विजयलक्ष्मी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद एक महीना जेल में बिताया। बाद में दंपति ने समझौता कर लिया और 2013 में दर्शन को बरी कर दिया।

Continue Reading

Trending