Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘जांनिसार’ में अमिताभ, नसीरुद्दीन को लेने की थी योजना

Published

on

Loading

मुंबई| ‘उमराव जान’ जैसी यादगार फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली अपने निर्देशन की आगामी फिल्म ‘जांनिसार’ में एक भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि पूर्व में उनकी योजना इस भूमिका के लिए अमिताभ बच्चन या नसीरुद्दीन शाह को लेने की थी। मुजफ्फर अली ने यहां कहा, “पटकथा की मांग के अनुसार, एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत थी, जो मेरे जैसा दिखता हो। हम नसीर और अमिताभ पर विचार कर रहे थे, लेकिन दोनों के पास समय नहीं था। यह हमारे मुताबिक था, लेकिन उनके मुताबिक, हमें वे शायद दो साल बाद समय दे पाते।”

मुजफ्फर अली कहते हैं कि उनके निर्देशक बेटे शाद ने उन्हें फिल्म में अभिनय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि मुझे भूमिका निभानी चाहिए। मैंने उससे कहा कि अगर तुम मेरे आसपास रहोगे, तो मैं इसे करूंगा और अंतत: मैंने यह भूमिका निभाई।”

उन्होंने मजाक करते हुए यहां तक कहा कि फिल्म में अभिनय के लिए राजी होकर उन्होंने ‘एक गलती की है।’इमरान अब्बास और पर्निया कुरैशी की मुख्य भूमिका वाली ‘जांनिसार’ सात अगस्त को रिलीज हो रही है। मुजफ्फर अली के दृश्यों का निर्देशन शाद ने ही किया है। इससे पहले वह ‘साथिया’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending