Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : वैन-ऑटो की टक्कर में 4 की मौत

Published

on

बिहारशरीफ,बिहार,नालंदा जिले,चन्द्रपुरा गांव, वैन और ऑटो के बीच हुई टक्कर,कारू यादव, धीरंजन पासवान, रंधीर पासवान,अनुमंडल पदाधिकारी

Loading

बिहारशरीफ | बिहार के नालंदा जिले के चन्द्रपुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक वैन और ऑटो के बीच हुई टक्कर में चार लोगों को मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि ऑटो पर सवार कुछ लोग अपने गांव बड़कीकोसी लौट रहे थे, तभी ऑटो चन्द्रपुरा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक वैन से टकरा गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कारू यादव, धीरंजन पासवान, रंधीर पासवान और निरंजन पासवान के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को हिलसा-इस्लामपुर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बुझा कर ग्रामीणों को वहां से हटाया।  हिलसा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अजीत कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास योजना के तहत आवास भी मुहैया कराए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending