Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

’35 फीसदी ग्रामीण भारतीय अब भी अशिक्षित’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सामाजिक-आर्थिक और जातिआधारित जनगणना (एसईसीसी) के आंकड़े शुक्रवार को केंद्र सरकार ने जारी कर दिए। इन आकंड़ों से पता चला है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 35 फीसदी भारतीय निरक्षर हैं। सबसे अधिक अशिक्षित लोगों की संख्या (47.58 फीसदी) राजस्थान में है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि निरक्षरता में राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश का स्थान आता है यहां पर 44.19 फीसदी ग्रामीण आबादी अशिक्षित है। बिहार और तेलंगाना में क्रमश: 43.85 और 40.42 फीसदी लोग अशिक्षित हैं।

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में केवल 3.45 फीसदी आबादी ऐसी है जो स्नातक है। इस श्रेणी में दिल्ली सबसे आगे है, जहां 9.62 फीसदी लोग स्नातक हैं। गोवा, पुडुचेरी और केरल में क्रमश: 9.62, 9.48 और 7.75 फीसदी लोगों ने उच्च शिक्षा ग्रहण की हुई है। आंकड़ों के मुताबिक घर और प्राथमिक शिक्षा के मामले में गुजरात सभी राज्यों से आगे है। राज्य में 27.99 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी की है।

इस श्रेणी में गुजरात के बाद त्रिपुरा और दादरा नगर हवेली का स्थान आता है। यहां पर क्रमश: 25.93 और 24.32 फीसदी लोगों ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की हुई है। पूरे देश में केवल 17.78 फीसदी लोगों ने ही प्राथमिक शिक्षा पूरी की है। जनगणना के मुताबिक, दिल्ली और गोवा में सबसे अधिक लोगों ने माध्यमिक स्तर तक शिक्षा ग्रहण की है, वहीं अगर राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो केवल 5.41 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो माध्यमिक स्तर तक पढ़े हैं।

नेशनल

दिल्ली बनी आग की भट्ठी, टूट गए सारे रिकार्ड, पारा 52 डिग्री के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में गर्मी के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ पारा 52 डिग्री को भी पार कर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दोपहर ढाई बजे मुंगेशपुर में 52 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है। जब दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उस वक्त का औसत तापमान- 45.8 डिग्री था।

मौसम विभाग के अनुसार अब तक राजधानी में इतना अधिक तापमान कभी दर्ज नहीं किया गया। इससे पहले 15 मई, 2022 को दिल्ली में कॉमनवेल्थ स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स का तापमान 49.2 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को भी इसी तरह की गर्मी रह सकती है। बुधवार के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद तापमान में कुछ कमी आएगी, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। 31 मई और 1 जून को बूंदाबांदी होने की संभावना है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नजफगढ़ और मुंगेशपुर में इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया, क्योंकि ये शहर के बाहरी इलाके थे। उन्होंने कहा, “दूसरा कारण हवा की दिशा है। जब हवा पश्चिम से चलती है तो उन क्षेत्रों को सबसे पहले प्रभावित करती है। चूंकि वे बाहरी इलाके में हैं, तापमान तेजी से बढ़ता है।” श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में लू का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग और डॉक्टरों ने जरूरी काम न हो तो घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। लोग घरों में ही रहें तो लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। साथ ही खुद को ठंडा रखने के लिए पानी, नींबू पानी पीते रहें। अगर दोपहर में घर से बार जाना है तो खुद को ढककर निकलें, ताकि लू से बचा जा सके।

Continue Reading

Trending