Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ग्रामीण भारत में 8.6 करोड़ लोग निरक्षर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत के लगभग 8.6 करोड़ लोग निरक्षर हैं। 2011 के जनगणना के आंकड़ों से यह जानकारी प्राप्त हुई है।

सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना (एसईसीसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 2011 में ग्रामीण क्षेत्रों में 31.57 करोड़ लोग निरक्षर थे। यह विश्व में किसी देश में निरक्षर लोगों की सबसे बड़ी संख्या है।

ग्रामीण भारत में इंडोनेशिया की आबादी के मुकाबले अधिक निरक्षर लोग हैं। इंडोनेशिया विश्व का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला देश है।

पिछले सप्ताह जारी इन आंकड़ों में ग्रामीण भारत को केंद्रबिंदु में रखा गया है और इसमें ग्रामीण भारत में 35.73 प्रतिशत भारतीयों को निरक्षर बताया गया है, जबकि 2011 की जनगणना में 32.23 प्रतिशत लोग निरक्षर थे।

इस नए आंकड़े से ग्रामीण भारत में साक्षरता के निम्न स्तर का भी पता चलता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 14 प्रतिशत यानी 12.3 करोड़ लोग पांचवी कक्षा तक भी पढ़े हुए नहीं हैं, जबकि 15.7 करोड़ यानी 18 प्रतिशत लोगों ने प्राथमिक शिक्षा यानी पांचवी तक पढ़ाई की है।

भारत में शैक्षणिक स्तर से वास्तिवक पढ़ाई का पता नहीं चलता। ग्रामीण क्षेत्रों में 28 करोड़ शिक्षित लोग नाममात्र के साक्षर हैं।

एनुअल स्टेटस रिपोर्ट ऑन एजुकेशन (एएसईआर) की 2014 की रपट के मुताबिक, कक्षा तीसरी के सिर्फ एक-चौथाई विद्यार्थी ही दूसरी कक्षा की पाठ्य पुस्तकों को धाराप्रवाह रूप से पढ़ सकते हैं। पिछले चार सालों में इसमें पांच से अधिक प्रतिशत की गिरावट आई है। गणित की बात करें तो तीसरी कक्षा के एक-चौथाई बच्चे 10 से 99 के बीच में संख्याओं को पहचानने में सक्षम नहीं हैं। पिछले चार सालों में इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट आई है।

ग्रामीण क्षेत्र के तीस लाख यानी सिर्फ तीन प्रतिशत भारतीयों ने ही स्नातक तक पढ़ाई की है या उच्च शिक्षा हासिल की है।

मध्य भारत में निरक्षरता की दर सर्वाधिक 39.20 प्रतिशत है। पूर्वी भारत में यह दर 38.79 प्रतिशत, पश्चिम भारत में 35.15 प्रतिशत, उत्तर भारत में 32.87 प्रतिशत, पूर्वोत्तर भारत में 30.2 प्रतिशत और दक्षिण भारत में 29.64 प्रतिशत है।

केंद्र शासित प्रदेशों में निरक्षर आबादी 15 प्रतिशत से भी कम है।

राजस्थान में निरक्षरता की दर सर्वाधिक खराब 47.58 प्रतिशत है, यानी यहां 2.588 करोड़ अशिक्षित हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में निरक्षर लोगों की संख्या 2.280 करोड़ यानी 44.19 प्रतिशत है। बिहार में 43.85 प्रतिशत और तेलंगाना में 40.42 प्रतिशत है।

यह चौंकाने वाला तथ्य है कि निरक्षरता के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।

आंकड़ा आधारित, गैर लाभकारी, जनहित पत्रकारिता मंच, इंडियास्पेंड के साथ एक व्यवस्था के तहत।

 

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending