Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान, आईएईए परमाणु मुद्दे के समाधान की समयसीमा पर सहमत

Published

on

Loading

तेहरान| अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख युकियो अमानो तथा ईरान के शीर्ष अधिकारियों के बीच परमाणु मुद्दे से संबंधित तकनीकी समस्या के समाधान के लिए एक समयसीमा निर्धारित करने पर सहमति बन गई है। अमानो इस वक्त ईरान की यात्रा पर हैं और वहां उनकी ईरान के शीर्ष अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता हुई। अमानो गुरुवार को यहां पहुंचे।

समाचार एजेंसी ईरना के मुताबिक, आईएईए में ईरानी के दूत रेजा नजाफी ने बताया कि बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई और दोनों पक्षों के बीच मुद्दों के समाधान के लिए एक दूसरे से सहयोग करने की समयसीमा निर्धारित करने पर सहमति बनी। विशेषज्ञ जल्द ही सहयोग और समयसीमा को लेकर व्यापक वार्ता करेंगे।

उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहनी और ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष अली शामखानी से मुलाकात की।

अमानो ने जून में कहा था कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सैन्य उद्देश्यों तक के लिए तथाकथित विस्तार को लेकर स्पष्टीकरण पर प्रगति बहुत धीमी है और मुद्दे के समाधान में अभी वक्त लगेगा।

ईरान ने हालांकि, इन आरोपों से इंकार करते हुए इससे संबंधित जानकारी गलत तथा गुमराह करने वाली है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तानी अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बयान- मोदी फिर बनेंगे पीएम, उनके जैसे नेता की हमें भी जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी साजिद तरार ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और वह तीसरी बार देश के पीएम के रूप में लौटेंगे। साजिद तरार ने कहा कि मोदी न केवल भारत के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए अच्छे हैं और उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा।

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी पीएम मोदी को दुनिया का मजबूत नेता बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया और दक्षिण एशिया के लिए अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता मिलेगा। तरार ने कहा कि वह एक जन्मजात नेता हैं। वह एक ऐसे पीएम हैं जिन्होंने अपनी राजनीति को जोखिम में डालकर पाकिस्तान का दौरा किया। मैं उम्मीद करता हूं वे पाकिस्तान के साथ बातचीत और व्यापार शुरू करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत एक युवा देश है और उसे युवा लोगों का अच्छा साथ मिल रहा है। तरार ने आगे कहा कि यह एक चमत्कार है। भारत के 97 करोड़ लोग अपने मत डाल रहे हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीख लेंगे। तरार ने पीओके में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने और महंगाई के कारण वहां के लोग परेशान है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम के आर्थिक पैकेज को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि पूरे पाकिस्तान में फिलहाल पीओके जैसी ही स्थिति है। आतंकवाद-कानून व्यवस्था और राजनीतिक अस्थिरता के कारण आज देश कई संकटों से जूझ रहा हैं।

 

Continue Reading

Trending