Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

धौनी, कोहली को आराम, रहाणे को मिली टीम इंडिया की कमान

Published

on

ajinkya-rahane-1

Loading

नई दिल्ली। मध्यक्रम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अगले महीने शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे पर 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2015 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले संदीप शर्मा को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई की चयन समिति ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। धौनी, कोहली सहित रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन और उमेश यादव को आराम दिया गया है जबकि रवींद्र जडेजा टीम में जगह पाने में असफल रहे। भारतीय टीम जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेलेगी। यह सभी मैच 10 से 19 जुलाई के बीच हरारे में खेले जाएंगे।

हरभजन सिंह की 4 साल बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है। हरभजन ने आखिरी एकदिवसीय मैच वर्ष-2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 उन्होंने सिंतबर-2012 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। टीम में स्पिन गेंदबाज के तौर पर उनका साथ अक्षर पटेल और कर्ण शर्मा निभाएंगे। बीसीसीआई के अनुसार अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे।

चयनकर्ताओं ने आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 22 से 25 जुलाई और 29 जुलाई से एक अगस्त के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले दो चारदिवसीय मैचों के लिए भी भारत-ए टीम की घोषणा की। उमेश यादव को इस टीम में चुना गया है। इसी महीने की शुरुआत में अंडर-19 और भारत-ए का कोच नियुक्त किए जाने के बाद दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड पहली बार अपनी नई भूमिका में दिखाई देंगे।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष संदीप पाटिल के अनुसार सभी सीनियर खिलाड़ियों ने आराम देने का अनुरोध किया था और इस कारण उनका चयन जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं किया गया।

वनडे टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा।

भारत-ए : चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद, करुण नायर, श्रेयष अय्यर, नमन ओझा, विजय शंकर, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, शार्दुल ठाकुर, वरुण एरॉन, अभिमन्यु मिथुन, उमेश यादव, श्रेयस गोपाल, बाबा अपराजित।

नेशनल

पीएम चला रहे ऑपरेशन झाड़ू, AAP को खत्म करने के लिए बीजेपी ने बनाए 3 प्लान: केजरीवाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने से पहले एक पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम ने आम आदमी पार्टी को कुचलने का इरादा बनाया है। उसके लिए इन लोगों ने एक ऑपरेशन चलाया, जिसका नाम है ‘ऑपरेशन झाड़ू’। उनसे मिलने के बाद आए लोगों ने मुझे यह बताया है।

उन्होंने कहा- पीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ रही है। आनेवाले दिनों में देश और कई राज्यों में बीजेपी के लिए कड़ी चुनौती दे सकती है। इस पार्टी को अभी तुरंत खत्म कर दिया जाए। भविष्य में बीजेपी के लिए कोई चुनौती न हो, इसके लिए आप के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। आप के बैंक खाते सीज किए जाएंगे और पार्टी के दफ्तर खाली कराए जाएंगे। पार्टी को किसी तरह सड़क पर लाया जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा- ये पार्टी सिर्फ चंद नेताओं की पार्टी नहीं है बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों के सपनों की पार्टी है। ये चाहते हैं कि ये आप को खत्म कर देंगे। तो ठीक है मैं आ रहा हूं आपके दफ्तर। आप हम सब को गिरफ्तार कर लो। बीजेपी वाले कह रहे हैं कि विदेश से राघव चड्ढा आए हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। तो ठीक है, आप आतिशी जी, सौरभ भारद्वाज सभी को गिरफ्तार कर लो।

केजरीवाल ने कहा कि इस गिरफ्तारी के आह्वान में भगवंत मान भी आनेवाले थे। लेकिन मैंने उनको कहा कि आज हमलोगों को जाने दो। अगर आज ये गिरफ्तार करते हैं तो ठीक है, आप कल गिरफ्तारी देने आ जाना। हम देखते हैं कि इनमें हमें गिरफ्तार करने की हिम्मत है या नहीं? उन्होंने कहा कि ऐसा करके भी आम आदमी पार्टी को खत्म नहीं किया जा सकता। यह पार्टी देश के 140 करोड़ लोगों की सोच है। हमने जो कर दिखाया है, वो आजादी के 75 साल में कभी नहीं हुआ। लोगों को उनके सपने सच होते दिखाई देने लगे हैं। यह सब मोदी जी नहीं कर पा रहे। इसीलिए एक एक करके सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending