Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कतर विश्व कप-2022 कार्यक्रम को लेकर खेल पंचाट पहुंचा एलपीएफ

Published

on

मेड्रिड,स्पेनिश फुटबाल लीग,कतर विश्व कप-2022,यूरोपीयन फुटबाल,फीफा विश्व कप-2022

Loading

मेड्रिड | स्पेनिश फुटबाल लीग (एलपीएफ) ने कतर विश्व कप-2022 को यूरोपीयन फुटबाल सत्र के मध्य में ही कराए जाने के फीफा के फैसले के खिलाफ खेल पंचाट न्यायाधिकरण के समक्ष मुकदमा दायर किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार फीफा ने कतर में पड़ने वाली गर्मी से बचने के लिए फीफा विश्व कप-2022 का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच कराने का फैसला किया।

हालांकि विश्व कप कार्यक्रम के कारण स्पेनिश लीग सत्र बुरी तरह प्रभावित होगा, जो अधिकांश यूरोपीय लीग टूर्नामेंट के साथ अगस्त से मई के बीच खेला जाता है। एलएफपी के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने रविवार को कहा कि उन्होंने सीएएस के समझ तीन अलग-अलग रिपोर्ट पेश किए हैं, जिनमें बताया गया है कि ‘विश्व कप को सर्दियों में करवाए जाने से हमें 650 लाख यूरो का नुकसान होगा’। टेबास ने इस बात की पुष्टि की कि इंग्लिश प्रीमियर लीग, बुंदेसलीगा और सेरी-ए सहित अधिकांश लीग उनके समर्थन में हैं, हालांकि वे दर्ज करवाए गए मामलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सके हैं।

खेल-कूद

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर सचिन ने दी पीएम मोदी को बधाई, जानें क्या कुछ कहा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार देश का प्रधनमंत्री बनने पर सचिन ने पीएम मोदी को बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के रूप में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई। भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की आपकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं।”

10 सालों तक देश की सत्ता संभालने वाले पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में फिर से देश की कमान संभाल ली है। 9 जून की शाम वो तीसरी बार शपथ ग्रहण कर प्रधानमंत्री बने। वे जवाहरलाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी बधाइयां मिली हैं।

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में नाकाम रही। अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपने दो सहयोगी टीडीपी और जनता दल (यूनाइटेड) पर निर्भर रहना पड़ा। हालांकि, इंडिया गठबंधन की तमाम रणनीतियों और जतन पर बीजेपी ने पानी फेर दिया और तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की।

Continue Reading

Trending