Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार ने पेश किया बजट, शिक्षा के मद में व्यय बढ़ाया

Published

on

delhi government budget

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने गुरुवार को 2015-16 के लिए 41,129 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें शिक्षा के लिए 9,836 करोड़ रुपये आवंटित किया गया। शिक्षा क्षेत्र को आवंटन गत कारोबारी वर्ष के मुकाबले 106 फीसदी बढ़ाया गया है।

बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को 4,787 करोड़ रुपये और परिवहन को 5,085 करोड़ रुपये दिया गया है। बिजली और पानी सब्सिडी के लिए 1,690 करोड़ रुपये अलग किए गए हैं। यह आप का प्रमुख चुनावी वादा था। यह आप सरकार का पहला पूर्ण बजट है। इसे राज्य के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया और इसे देश का पहला ‘स्वराज बजट’ बताया।

पिछले साल दिल्ली में इस माह राष्ट्रपति शासन लागू था और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2014-15 के लिए 36,776 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र का राशि आवंटन बढ़ाया जाना इस बात का संकेतक है कि आप सरकार राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के प्रति गंभीर है, जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शिक्षा बजट में कटौती कर दी है और डिग्री विवाद में घिरीं स्मृति ईरानी को देश की शिक्षा की जिम्मेदारी सौंप रखी है।

नेशनल

मोदी कैबिनेट: 71 सांसदों ने ली मंत्रिपद की शपथ, जातिगत समीकरण का रखा गया खास ध्यान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। मोदी के साथ-साथ 71 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इन 71 मंत्रियों में से 30 से कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले और 36 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है। इनमें 27 ओबीसी से हैं जबकि 10 एससी वर्ग से आते हैं।

इसके साथ-साथ मोदी कैबिनेट में 18 सीनियर नेताओं को भी जगह दी गई है। दो पूर्व सीएम को भी मोदी सरकार में शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ एनडीए सहयोगी दलों के कई सीनियर नेताओं को भी मंत्री बनाया गया है। बीजेपी ने जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए कैबिनेट का बंटवारा किया है। यहां जानें कौन से मंत्री किस वर्ग से हैं।

सवर्ण- अमित शाह, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, जयंत चौधरी, धर्मेन्‍द्र प्रधान, रवणीत बिट्टू, नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, जितेंद्र सिंह, गजेंद सिंह शेखावत, संजय सेठ, राम मोहन नायडू, सुकांत मजूमदार, प्रह्लाद जोशी, जे पी नड्डा, गिरिराज सिंह, ललन सिंह, सतीश चंद्र दुबे शामिल हैं.

ओबीसी- सीआर पाटिल, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, बीएल वर्मा, रक्षा खड़से, प्रताप राव जाधव, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, भूपेंद्र यादव, भगीरथ चौधरी, अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, एचडी कुमारस्वामी, नित्यानन्द राय शामिल हैं.

दलित- एस पी बघेल, कमलेश पासवान, अजय टम्टा, रामदास आठवले, वीरेंद्र कुमार, सावित्री ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, चिराग़ पासवान, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर शामिल हैं.

आदिवासी- जुएल ओराम, श्रीपद येसो नाइक, सर्वानंद सोनोवाल शामिल हैं.

Continue Reading

Trending