Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली पुलिस तोमर के साथ बिहार पहुंची

Published

on

Loading

भागलपुर/मुंगेर | फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के प्रमाणपत्रों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस तोमर के साथ शुक्रवार को बिहार के मुंगेर पहुंची और यहां के विश्वनाथ सिंह विधि कॉलेज जाकर नामांकन रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान तोमर से भी पूछताछ की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को संस्थान से जो साक्ष्य जुटाए थे, उसी के आधार पर तोमर से पूछताछ की गई। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य आऱ क़े मिश्रा और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार, तोमर को कॉलेज के पुस्तकालयों तथा कई अन्य कमरों की भी पहचान कराई गई। कॉलेज में हस्ताक्षर का नमूना और फोटोयुक्त दस्तावेज नहीं होने के कारण साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस भागलपुर स्थित तिलका मांझी विश्वविद्यालय रवाना हो गई। यहां पुलिस परीक्षा प्रवेश पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट पंजीकृत सहित अन्य कागजातों को जुटाने का प्रयास करेगी। कॉलेज से कई दस्तावेज की फोटो कॉपी भी पुलिस अपने साथ ले गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर गुरुवार देर शाम भागलपुर पहुंची थी। टीम में शामिल अधिकारी ने विश्वनाथ सिंह विधि कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की थी और तोमर से संबंधित कई जानकाारी हासिल की। इस क्रम में पुलिस की एक टीम विश्वविद्यालय के कुलपति रमाशंकर दूबे से भी बात की। दिल्ली पुलिस ने हालांकि इस संबंध में पत्रकारों को कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। संस्थान के नामांकन पंजी के अनुसार, तोमर ने वर्ष 1994 में मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में दाखिला लिया था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

नेशनल

पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में बोले अमित शाह, पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

Published

on

Loading

श्रीरामपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के हुगली के श्रीरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ये पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी, कांग्रेस-सिंडिकेट कहती है कि धारा 370 को मत हटाओ। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। 5 साल हो गए खून कि नदियां छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है। जब INDI गठबंधन का शासन था तो हमारे कश्मीर में हड़तालें होती थीं। आज पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में हड़ताल होती है। पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे, अब पाक अधिकृत कश्मीर में नारेबाजी होती है। राहुल गांधी, आपको डरना है तो डरते रहिए, ममता बनर्जी आपको डरना है तो डरते रहिए लेकिन मैं आज श्रीरामपुर की धरती से कहता हूं कि ये पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे।

अमित शाह ने कहा आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं। इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं। वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं।

नरेन्द्र मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे, लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया। उनकी सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया।

Continue Reading

Trending