Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गायत्री परिवार मप्र में कराएगा 2000 स्थानों पर योग कार्यक्रम

Published

on

भोपाल,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,देवसंस्कृति विश्वविद्यालय,जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर,गायत्री परिवार

Loading

भोपाल | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने मध्य प्रदेश में दो हजार स्थानों पर योग का आयोजन किया है। योग के लिए प्रशिक्षित करने शांतिकुंज व देवसंस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) के संयुक्त दल राज्य में विभिन्न स्थानों पर पहुंच चुके हैं। भारत सहित विश्व के 25 देशों में संचालित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम की देखरेख कर रहे शांतिकुज के मध्य जोन विभाग के प्रभारी विष्णु पंड्या ने बुधवार को बताया कि मध्य प्रदेश में गायत्री परिवार द्वारा 2000 से अधिक स्थानों पर विश्वयोग दिवस के आयोजन में शांतिकुज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय की सहभागिता होगी। इस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराने टोलियां गंतव्य स्थानों तक पहुंच चुकी हैं।

पंड्या ने आगे बताया कि जबलपुर, भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर सहित अन्य संभागों में प्रशिक्षण का क्रम चलाया जा रहा है। 21 जून को योग दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा प्रात: पौने सात बजे से साढ़े नौ बजे तक विभिन्न योग कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। वहीं गायत्री परिवार प्रमुख डा़ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि योग दिवस के आयोजन को और भी प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागरण रैली भी निकाली जाएगी। डा. पण्ड्या के अनुसार वृक्ष गंगा अभियान के तहत प्रतिभागियों को एक-एक पौधे रोपने व उसे पोषित करने हेतु संकल्पित कराए जाएंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार विश्व के 25 देशों में योग के कार्यक्रम संपन्न कराएगा।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending