Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईफा में कंगना की ‘क्वीन’ को शीर्ष सम्मान

Published

on

kangna-queen

Loading

कुआलालंपुर। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 16वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड एंड अवार्ड्स में कंगना रनौत अभिनीत ‘क्वीन’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ कहानी और मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी (नायिका) के पुरस्कार अपने नाम कर लिए।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में विकास बहल निर्देशित ‘क्वीन’ की टक्कर ‘2 स्टेट्स’, ‘पीके’, ‘हैदर’, ‘हाईवे’ और ‘मेरी कॉम’ से थी। कंगना मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी (नायिका) का पुरस्कार लेने के लिए मौजूद नहीं थीं। उनकी अनुपस्थिति में विकास बहल ने पुरस्कार प्राप्त किया। विकास सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में पुरस्कार जीतने से चूक गए। यह पुरस्कार ‘पीके’ के लिए राजकुमार हिरानी को मिला। मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार शाहिद कपूर (हैदर) ने जीता। पुरस्कार समारोह के सूत्रधार अभिनेता रणवीर सिंह एवं अर्जुन कपूर थे।

दीपिका पादुकोण को ‘वूमैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से अलंकृत किया गया। उन्हें मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी (नायिका) के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी (एक विलेन) के लिए पुरस्कार जीता। उनकी टक्कर रोनित रॉय (2 स्टेट्स), रणदीप हुड्डा (किक), इनामुल्लहक (फिल्मीस्तान), नसीरुद्दीन शाह (फाइंडिंग फैनी) और केके मेनन (हैदर) से थी।

केके मेनन को ‘हैदर’ के लिए नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि उनकी सह-अभिनेत्री तब्बू ने सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अदाकारी (अभिनेत्री) का पुरस्कार जीता। वरुण धवन ने हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार अपने नाम किया। उनकी अनुपस्थिति में यह पुरस्कार उनके फिल्म निर्देशक पिता डेविड धवन ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन की ट्रॉफी चर्चित तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय (2 स्टेट्स) ने जीती।

सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार कनिका कपूर को ‘बेबी डोल’ (रागिनी एमएमएस 2) के लिए दिया गया। वहीं, ‘हीरोपंती’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ एवं कृति सेनन दोनों को ‘सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार’ के पुरस्कार से नवाजा गया। टाइगर को पुरस्कार उनकी पसंदीदा हस्ती ऋतिक रोशन एवं कृति को अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के हाथों मिला। दोनों बेहद रोमांचित थे। इस दौरान टाइगर और ऋतिक ने मंच पर साथ में डांस भी किया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक उमंग कुमार (मेरी कॉम) और फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाल (किक) सर्वश्रेष्ठ नए निर्देशक के पुरस्कार से नवाजे गए। पुत्रा इंडोर स्टेडियम में आयोजित पुरस्कार समारोह में हजारों प्रशंसकों ने शिरकत की।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending