Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर पैट्रिक का निधन

Published

on

Loading

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज पीटर पैट्रिक का निधन हो गया। वह 72 साल के थे। पैट्रिक को टेस्ट पदार्पण के अवसर पर हैट्रिक लेने के लिए याद किया जाता है। अब तक तीन गेंदबाजों ने पदार्पण टेस्ट में हैट्रिक लिया है। पैट्रिक के अलावा मौरिम एलम और डेमियन फ्लेमिंग ने यह कारनामा किया है।

पैट्रिक ने 1976 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हुए लगातार गेंदों पर तीन विकेट लिए थे। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दो गेंदबाजों में से एक हैं। उनके अलावा जेम्स फ्रेंकलिन ने यह कारनामा किया है।

पैट्रिक ने 34 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए कुल छह टेस्ट खेले और 16 विकेट लिए। 25 फरवरी 1977 को ऑकलैंड में पैट्रिक ने अंतिम टेस्ट खेला था।

ओटागो में 25 सितम्बर 1942 को जन्मे पैट्रिक ने अपनी यागदार पारी में जावेद मियांदाद, वसीम राजा और इंतिखाब आलम के विकेट लिए थे। पैट्रिक ने अपने अंतिम टेस्ट में सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी की। उन्हें 1978 के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

खेल-कूद

आईपीएल एलिमिनेटर में आज राजस्थान और बेंगलुरु की टक्कर, जो हारा वो जाएगा घर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। एलिमिनेटर मुकाबले से तय होगा कि दोनों टीमों में आगे जाएगा कौन? किसका सफर इस मैच के साथ ही IPL 2024 में खत्म हो जाएगा? एलिमिनेटर जीतने वाली टीम IPL 2024 का क्वालिफायर 2 खेलेगी, जहां उसकी टक्कर क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम हैदराबाद के साथ होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हो या राजस्थान रॉयल्स, दोनों ही टीमों के लिए एलिमिनेटर हारना मना ह। क्योंकि यहां हारे तो कप जीतने का सपना भी चूर हो जायेगा। अब ऐसे मैच में जीत उसी टीम को मिल सकती है, जो दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी। वैसे दबाव इस वक्त आरसीबी से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स पर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने IPL 2024 में मई महीने में अब तक खेले मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है। वहीं इसी महीने में RCB की टीम एक भी मुकाबला हारी नहीं है।

राजस्थान 17 अंकों और +0.273 के नेट रन रेट के साथ स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर है। उसने अपने 14 ग्रुप मैचों में से 8 जीते, जबकि आखिरी लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में 7 मैच जीते और 7 गंवाए। टीम 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर रही, इतने ही अंक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी थे, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण बेंगलुरु ने बाजी मारी।

आमने-सामने की लड़ाई में बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 15 मैच बेंगलुरु ने और 13 राजस्थान ने जीते हैं। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। प्लेऑफ में, राजस्थान और बेंगलुरु दो बार भिड़े हैं और दोनों ने एक-एक मैच जीता।

संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

Continue Reading

Trending