Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बान ने इबोला रोकथाम को लेकर हुई प्रगति को सराहा

Published

on

baan-ki-moon

Loading

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने इबोला की रोकथाम को लेकर हुई प्रगति की सराहना की है। बान ने साथ ही सतर्कता में चूक के कारण संभावित बाधा को लेकर भी आगाह किया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से सामने आई है।

उन्होंने जनरल एसेंबली इनफॉर्मल प्लेनरी ऑन इबोला के दौरान मंगलवार को कहा कि हमने महामारी को नियंत्रण में लाने के लिए बड़ी सफलता अर्जित की है। लाइबेरिया में लगातार 42 दिनों तक इबोला का कोई मामला सामने न आने पर उसे नौ मई को इबोला मुक्त घोषित कर दिया गया। बान ने कहा, “यह उस बीमारी की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हौ, जिससे कभी पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित था। यह राष्ट्रीय नेतृत्व, अग्रसक्रिय देशों तथा समुदायों और लाइबेरिया के लोगों की एकजुटता के साथ अंतर्राष्ट्रीय समर्थन की शक्ति को साबित करता है।”

उन्होंने कहा कि मैं इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए लाइबेरिया की प्रशंसा करता हूं, लेकिन हम इसका जश्न अभी नहीं मना सकते। क्षेत्र के किसी भी देश में जहां तक इबोला का प्रश्न है, सभी देश खतरे में हैं। बान ने समुदाय की भागीदारी और सक्रिय निगरानी को आवश्यक बताया, साथ ही उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि सतर्कता में चूक के कारण वायरस का प्रसार बढ़ सकता है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा से इबोला की रोकथाम के प्रयास में राजनीतिक प्रभाव बरकरार रखने की अपील की।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में खाई में गिरी बस, 28 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बस के खाई में गिर जाने से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।” ।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रधानमंत्री शरीफ और बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है।

सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

 

Continue Reading

Trending