Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मणि भी झूठ पकड़ने वाली मशीन का सामना करें : माकपा

Published

on

तिरुवनंतपुरम,केरल,मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी,वित्तमंत्री के.एम. मणि,माकपा,लाइडिटेक्टर परीक्षण,नेता वी.एस. अच्युतानंदन

Loading

तिरुवनंतपुरम | केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वित्तमंत्री के.एम. मणि पर बार मालिकों से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग दोहराई। माकपा ने सोमवार को कहा कि मणि को भी लाइडिटेक्टर परीक्षण से गुजरना चाहिए। माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन ने कहा कि यदि मणि इस्तीफा नहीं देते हैं, तो केरल सरकार को उन्हें मंत्री पद से निष्कासित करना चाहिए।

मीडिया में रविवार को आई उन खबरों के बाद मणि के इस्तीफे और लाइडिटेक्टर परीक्षण की मांग एक बार फिर तेज हो गई, जिनमें कहा गया कि बीते सप्ताह बार मालिक बीजू रमेश के चालक का लाइडिटेक्टर परीक्षण कराया गया, जिससे इस बात की पुष्टि हो गई कि राज्य सतर्कता विभाग के समक्ष दिया गया उसका बयान सच था। बालाकृष्णन ने कहा, “चालक अंबिली लाइडिटेक्टर परीक्षण के दौरान दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया कि उसने पूर्व में सतर्कता विभाग के समक्ष भी यही बयान दिया था। अब मणि को इस्तीफा देना चाहिए और यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो केरल सरकार को उन्हें पद से निष्कासित करना चाहिए।”

अंबिली ने सतर्कता विभाग के समक्ष पिछले महीने यह बयान दिया था कि उसने केरल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. राजकुमार उन्नी को मणि के आधिकारिक आवास में उन्हें रुपये सौंपते हुए देखा था। दूसरी तरफ, मणि ने कहा कि सतर्कता विभाग की जांच चल रही है, इसलिए उन्हें इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है। मणि ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे कुछ नहीं कहना है और मेरा कुछ कहना उचित भी नहीं है।” मणि की पार्टी के नेता इस बात से खफा हैं कि न्यायालय को सौंपी गई अति गोपनीय रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक कैसे हो गई। राज्य के गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने कहा कि यह हैरत की बात है कि रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक हो गई। उन्होंने कहा, “यह खबर कहां से लीक हुई, इस बात की जांच की जाएगी।” विपक्ष के नेता वी.एस. अच्युतानंदन ने कहा कि मणि की पार्टी और पार्टी के नेता अब बेवकूफाना बहाने बना रहे हैं और रिपोर्ट लीक होने की जांच कराना चाहते हैं।

अच्युतानंदन ने कहा, “कृपया, इस्तीफा दें और लोगों के धर्य की और परीक्षा न लें। सारे सबूत उनके खिलाफ हैं और अब यदि सतर्कता विभाग उनका लाइडिटेक्टर परीक्षण कराता है, तो उनकी करतूतों का भंडाफोड़ हो जाएगा, तो बेहतर है कि इससे पहले इस्तीफा दे दें।” इस बीच, सतर्कता विभाग महीने के अंत में अपनी रिपोर्ट सौंपने वाला है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

उत्तर प्रदेश

यूपी के जौनपुर में बीजेपी नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। वो भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही सुदर्शन न्यूज के पत्रकार थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव सुबह बाइक से प्रचार के लिए निकले थे। सुबह करीब नौ बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्‍हें रोका और चार अन्य लोग भी वहां आ गए। उन्होंने भाजपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। आशुतोष को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह और अन्य भाजपा नेता भी वहां पहुंच रहेे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

Continue Reading

Trending