Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया में 170 आईएस आतंकवादी ढेर

Published

on

Loading

बेरुत| सीरिया में रविवार को कुर्द सेना और अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन की ओर से उत्तर-पूर्वी प्रांत अल-हसाका में किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 170 आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी एक कुर्द अधिकारी ने मंगलवार को दी। कुर्द स्वायत्त क्षेत्र अल-हसाका में कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र अल-जाजिरा के रक्षा विभाग के प्रवक्ता नासिर हज मंसूर ने बताया, “गठबंधन की गोलाबारी तथा कुर्द एवं इसाई लड़ाकों के हमलों में 170 से 200 आतंकवादी मारे गए।”

इधर, सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमलों में अधिकतर जिहादी मारे गए।

मंसूर ने बताया कि हमले तेल तामर शहर के सीमावर्ती इलाके में हुए, जहां आईएस आतंकवादी फरवरी से कुर्द लड़ाकों और उनके सहयोगियों के साथ संघर्षरत थे।

कुर्दो ने मंगलवार को तेल तामर के दक्षिण में तालोन शहर पर कब्जा कर लिया। हालांकि तेल तामर के दक्षिण में अब भी कई गांव आईएस के कब्जे में हैं।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending