Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर पर्यटन उद्योग का एंबेसडर बन सकता है बॉलीवुड : सईद

Published

on

जम्मू एवं कश्मीर,मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद,बॉलीवुड,ब्रांड एंबेसडर,पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

Loading

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने रविवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात के बारे में लोगों की धारणा बदली है और बॉलीवुड के यहां लौटने से प्रदेश को इसका लाभ मिलेगा। सईद ने संवाददाताओं से कहा, “कश्मीर के जमीनी हालात के बारे में धारणाएं सकारात्मक रूप से बदल रही हैं और यहां बॉलीवुड के फिर से शूटिंग शुरू करने से इस बदलाव में महत्वपूर्ण रूप से मदद मिलेगी।”

उन्होंने कहा कि शाहरूख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार कश्मीर घाटी में शूटिंग के प्रति उत्सुक रहते हैं और उनकी यही उत्सुकता यहां के पर्यटन उद्योग के लिए एक एंबेसडर की भूमिका निभाएगी। हालिया मुंबई दौरे के दौरान मैंने शाहरूख खान व अन्य से मुलाकात की। कश्मीर के बारे में उनके विचार सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, “ये सुपरस्टार हमारे पर्यटन उद्योग के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम कर सकते हैं।” सईद ने हालांकि कहा कि कश्मीर में ऐसी उच्चस्तरीय सुविधाओं की कमी है, जहां पर्यटक दिल खोलकर पैसे खर्च कर सकें।

उन्होंने कहा, “अगर हम चाहते हैं कि वे यहां आएं और छुट्टियों में दिल खोलकर पैसे खर्च करें, तो उन्हें सही सुविधाएं देने की जरूरत है। इस प्रकार के बुनियादी ढांचों की अभी भी कमी है और हम इसे जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता ने कहा कि उनके राज्य को फंड के आवंटन में केंद्र सरकार विलंब नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, “नहीं, कोई विलंब नहीं हो रहा। हां, कुछ प्रक्रियाएं हैं, जिसे पूरा करने की जरूरत है।”

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending