Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भोपाल की प्रशासन अकादमी को आईएसओ प्रमाणपत्र

Published

on

Loading

 

भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की आऱ सी़ वी़ पी़ नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी को लोक सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूपांकन और संचालन में गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने पर आईएसओ 9001-2008 प्रमाण-पत्र मिला है। प्रशासन अकादमी को यह प्रमाण-पत्र ब्रिटेन (यूके) की सस्था इंटरटेक सर्टिफिकेशन लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है। अकादमी को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने पर प्रशासन अकादमी के महानिदेशक इन्द्रनील शंकर दाणी और संचालक शिखा दुबे ने सभी सहकर्मियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने अकादमी में गुणवत्ता के श्रेष्ठ मानदण्डों को भविष्य में भी बनाए रखने का आह्वान किया।

प्रशासन अकादमी मध्य प्रदेश शासन की शीर्षस्थ प्रशिक्षण संस्था है। अकादमी द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं तथा राज्य सेवाओं के लोक सेवकों में नेतृत्व, प्रबंधकीय कौशल विकसित करने तथा उनकी क्षमता संवद्र्घन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश प्रशासन अकादमी की स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी। उस समय इसका नाम लालबहादुर शास्त्री लोक प्रशासन संस्थान था। संस्थान को वर्ष 1975 में नए परिसर में स्थानांतरित कर इसका नाम आऱ सी़ वी़ पी़ नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश रखा गया।

राज्य के अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन ने वर्ष 1987 में इसे नोडल एजेंसी घोषित किया। राज्य की शीर्षस्थ प्रशिक्षण संस्था होने के कारण अकादमी में राज्य शासन के सभी विभागों की प्रशिक्षण गतिविधियां संचालित होती हैं।

प्रादेशिक

गाजियाबाद में बीच सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग बेहद भीषण थी और कुछ पलों में ही आग की तेज लपटों ने पूरी गाड़ी को घेर लिया। दोनों तरफ से ट्रैफिक चल रहा था इसी दौरान कार में ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर को कोई नुक्सान नहीं हुआ है। उसने पहले से कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को गाजियाबाद के फायर स्टेशन कोतवाली में दिन में 2 बजे चिरंजीव विहार के सामने हापुड़ रोड पर कार में आग की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली का एक फायर टेंडर यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पर पहुंच कर फायर कर्मियों ने देखा कि गाड़ी से आग की लपटें काफी तेज हैं और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी है। फायर यूनिट ने शीघ्रता से होजलाइन फैलाकर फ़ायर फ़ाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से शांत किया। जानकारी के मुताबिक यह महिंद्रा कंपनी की केयूवी कार थी। गाड़ी डीजल की थी। गाड़ी के मालिक का नाम परवेज आलम है। वो गाड़ी से डासना की तरफ जा रहे थे।

Continue Reading

Trending