Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नाइट राइडर्स ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया

Published

on

gambhir-kolkata-knight-riders

Loading

कोलकाता| ईडन गार्डंस में गुरुवार को आईपीएल-8 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से रोक हटने के बाद अपने स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को टीम में वापस बुला लिया है। हालांकि उनकी उपस्थिति में टीम में शामिल किए गए ब्रैड हॉग को भी टीम में बरकरार रखा गया है।

डेयरडेविल्स टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मयंक अग्रवाल की जगह मनोज तिवारी को और नाथन कोल्टर नील की जगह एल्बी मोर्कल को बुलाया गया है। नाइट राइडर्स फिलहाल अंकतालिका में 10 मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, डेयरडेविल्स 10 मैचों में आठ अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। डेयरडेविल्स को अपने पिछले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

नाइट राइडर्स और डेयरडेविल्स की टीमें आईपीएल में 14 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें नाइट राइडर्स आठ बार विजयी रहे हैं। नाइट राइडर्स अगर यहां जीत हासिल करते हैं तो प्लेऑफ में उनके पहुंचने की संभावना और बढ़ जाएगी। वहीं, डेयरडेविल्स के लिए अब एक हार भी उसके अभियान को खतरे में डाल सकती है।

टीम (संभावित) :

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), मनोज तिवारी, श्रेयष अय्यर, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, एल्बी मोर्कल, जहीर खान, केदार जाधव, इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, सुनील नरेन, ब्रैड हॉग, जोहान बोथा।

नेशनल

केदारनाथ में क्रैश होने से बाल-बाल बचा हेलीकॉप्टर, देखें वीडियो

Published

on

Loading

देहरादून। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां यात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहा हेलीकॉप्टर लैंड होने से पहले हवामें जोर जोर से लहराने लगा। तभी हेलीपैड पर मौजूद लोग हेलीकॉप्टर क्रैश होने की संभावना के चलते इधर उधर भागने लगे। हालांकि गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह हेलीपैड से दूर ले जाकर हेलीकॉप्टर को लैंड कर लिया।


जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में 5 यात्री सवार थे। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। इसके बाद करीब 7:05 बजे हेलीकॉप्टर को केदारनाथ धाम के हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

Continue Reading

Trending