Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेकेपी एजुकेशन की नवीं शैक्षिक प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Published

on

जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन, नवीं शैक्षिक प्रदर्शिनी संपन्न, कृपालु बालिका प्राइमरी विद्यालय, कृपालु बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय, छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स, निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक शिक्षा, जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डा.श्यामा त्रिपाठी, सुश्री डा.कृष्णा त्रिपाठी, राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीवलेंस अवार्ड, नेल्सन मंडेला पीस पुरस्कार, नारी टुडे अवार्ड, मदर टेरेसा एक्सीलेंस अवार्ड, आशाएं संस्था

Loading

भक्तिधाम मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़ उप्र)। बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों आयाम स्‍थापित कर चुके जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन की शैक्षिक प्रदर्शनी 2015 संपन्‍न हो गई। प्रदर्शनी में कृपालु बालिका प्राइमरी विद्यालय व कृपालु बालिका इंटरमीडिएट विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्‍ट्स को देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली और यह कहने पर मजबूर हो गए कि प्रदेश के एक निहायत ही पिछड़े क्षेत्र में कृपालु परिषत् ने बालिका शिक्षा की जो मिसाल कायम की है उसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है।

निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिये न केवल कुण्डा अपितु आस-पास के क्षेत्रों में भलीभाँति प्रख्यात हो चुके इस शिक्षण संस्थान की छात्रायें शिक्षा के नित नये आयामों के अनुसार शैक्षिक क्षेत्र में पारंगत बन रही हैं। इसी क्रम में आज 4 मई को जगद्गुरु कृपालु परिषत् एजुकेशन की नवम शैक्षिक प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। शैक्षिक प्रदर्शिनी में कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने कृपालु महिला महाविद्यालय की बी.एड. की छात्राओं के नेतृत्व में प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य सम्पन्न किया।

SONY DSC

SONY DSC

प्रदर्शिनी में जगद्गुरु कृपालु परिषत् की अध्यक्षा सुश्री डा.विशाखा त्रिपाठी, सुश्री डा.श्यामा त्रिपाठी एवं सुश्री डा.कृष्णा त्रिपाठी ने पधारकर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया। प्रदर्शिनी में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रवक्ता हरीश चन्द्र श्रीवास्तव पधारे, उन्होंने प्रदर्शिनी का भलीभाँति अवलोकन किया एवं विजयी छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जगद्गुरू कृपालु परिषत् के श्रीराम पुरी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, प्रबन्धक, गणमान्य जन एवं अभिभावक आमंत्रित थे। सभी ने प्रदर्शिनी में छात्राओं द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट्स की मुक्तकंठ से की प्रशंसा की।

IMG_4331वर्ष 2015 की शैक्षिक प्रदर्शिनी में कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज एवं कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल की 600 छात्राओं ने 169 प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया। शैक्षिक प्रदर्शिनी में कृपालु बालिका इण्टरमीडिएट कालेज की छात्राओं द्वारा विभिन्‍न विषयों पर प्रोजेक्ट्स तैयार किये गये, जिसमें प्रमुख रूप से विश्व के शक्तिशाली व्यक्ति, विश्‍व के प्रसिद्ध अस्पताल, विश्‍व के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, विश्‍व के प्रसिद्ध पुल, डिज़नी के प्रसिद्ध चरित्र, भारत के प्रसिद्ध उपभोक्ता ब्राण्ड, समुद्री जीवन, विषाणु जनित घातक रोग आदि प्रमुख हैं।

इसके अतिरिक्त कृपालु बालिका प्राइमरी स्कूल की छात्राओं ने मनोरंजन पार्क, इन्डोर खेल, लोकप्रिय भारतीय व्यंजन, नापने के उपकरण, वायु-वाहनों के प्रकार, घरेलू उपकरण, प्राकृतिक रेशे आदि विषयों पर प्रोजेक्ट्स तैयार किये थे।

गौरतलब है कि कृपालु शिक्षा परिषत् द्वारा संचालित इन बालिका विद्यालयों में प्राइमरी से लेकर परास्‍नातक तक की शिक्षा पूर्णतया मुफ्त प्रदान की जाती है। इन विद्यालयों में सामान्‍य कोर्स के अलावा बीएड, एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी चलाए जाते है, जहां लगभग पांच हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। इन छात्राओं को उनके घर से लाने और पहुंचाने का कार्य भी परिषत् द्वारा ही किया जाता है। इसके अलावा पठन पाठन की संपूर्ण सामग्री भी छात्राओं को संस्‍था ही उपलब्‍ध कराती है।

बालिका शिक्षा के क्षेत्र में जगद्गुरू कृपालु परिषत् द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए उन्‍हें कई अवार्ड जैसे राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्‍सीलेंस अवार्ड, नेल्‍सन मंडेला पीस पुरस्‍कार, नारी टुडे अवार्ड, मदर टेरेसा एक्‍सीलेंस अवार्ड एवं आशाएं संस्‍था की ओर से भी अवार्ड प्रदान किया जा चुका है।   ‍

 

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending