Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मैदान पर चोटिल हुए राहुल को अस्पातल से मिली छुट्टी

Published

on

कोलकाता, पश्चिम-बंगाल,राहुल-घोष,साहा

Loading

कोलकाता | मैच के दौरान मैदान पर चोटिल हुए पश्चिम बंगाल के क्रिकेट खिलाड़ी राहुल घोष को सोमवार की रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई तथा चिकित्सकों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। राहुल को बीते मंगलवार को मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए गेंद सर पर लगी थी।

राहुल का उपचार करने वाले चिकित्सक बुद्धदेव साहा ने मंगलवार को बताया, “वह अगले तीन दिनों तक आराम पर रहेंगे, लेकिन यह बेड रेस्ट नहीं होगा। अगर वह चाहें तो घर के आस-पास टहल सकते हैं।” राहुल को जब अस्पताल से छुट्टी दी गई तो उन्हें लेने परिवार वालों के साथ काफी लोग पहुंचे और उन्हें बधाई दी। यहां तक कि राहुल के घर पहुंचाने वाला एंबुलेस भी पूरी तरह भरा हुआ था।

साहा ने बताया, “वह अब पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन उन्हें तीन सप्ताह बाद फिर से दिखाना होगा।” गौरतलब है कि राहुल को जिस दिन चोट लगी उससे एक दिन पहले 20 अप्रैल के पश्चिम बंगाल के ही एक अन्य खिलाड़ी अंकित केसरी की मैदान पर लगी चोट के कारण मौत हो गई थी।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सब इंस्पेक्टर घायल

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में शुक्रवार को पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर टाटा स्टील्स में कार्यरत विनय त्यागी नामक शख्स की चाकू मारकर हत्‍या करने का आरोप था।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ’10 मई को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों में मुठभेड की सूचना प्राप्त हुई। मुठभेड के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रुप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं, उपचार के लिए भर्ती हुए आरोपी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, “जानकारी करने पर उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली का होना पाया गया। उक्त आरोपी बीती 4 मई को थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट और हत्या की घटना में वांछित था। आरोपी के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। आगे की जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

Trending