Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में भूकम्प से भारी तबाही, 500 लोगों की मौत की पुष्टि

Published

on

काठमांडू,नेपाल,भूकंप,श्रीनगर,गुवाहाटी,बेसिसहर

Loading

काठमांडू| नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप के बाद राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में तबाही का मंजर है। देश में आए इस भीषण भूकंप में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दिल्ली में नेपाल उच्चायोग मिशन के उप प्रमुख कृष्ण प्रसाद ढाकाल ने कहा कि पूरे नेपाल में कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, “हम सही संख्या पता करने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि एक आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड गए नेपाल के प्रधानमंत्री यात्रा को बीच में समाप्त कर तत्काल स्वदेश लौट रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुराने काठमांडू के हनमनढोका इलाका भूकंप में बुरी तरह तबाह हुआ है। इलाके में कई भवन और इमारतें ढह जाने से मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। काठमांडू में नौ मंजिली इमारत भी ढह गई है। ट्विटर पर क्षतिग्रस्त इमारतों की तस्वीरें साझा की गई हैं। जहां कभी इमारतें हुआ करती थीं, वहां अब मलबों के ढेर नजर आ रहे हैं। तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। नेपाल में मशहूर धारहार मीनार के गिरने की भी खबर है। जिसमें करीब 400 लोग फंसे हुए हैं। जनकपुर में भी जानकी मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इस मंदिर के साथ ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। नेपाल के गृहमंत्री ने कहा कि देश में 110 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

अधिकारियों ने कहा है कि वे स्थिति का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि भूकंप के आधे घंटे बाद तक भी आफ्टशॉक जारी रहे। बताया जा रहा है कि नेपाल में भूकम्प में आठ झटके महसूस किए गए। नेपाल में भूकंप से भारी नुकसान और कई लोगों के मरने की खबर मिल रही है। हालांकि आधिकारिक रूप से केवल एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 दर्ज की गई।

नेपाल की मदद के लिए भारत ने एनडीआरएफ की चार टीमों को नेपाल भेजने का फैसला किया है और इन टीमों को रवाना भी कर दिया गया है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने नेपाल के पीएम से फोन पर वार्ता की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भारतीय वायुसेना के एक विमान को भी तैयार रखा गया है।

ट्विटर पर जारी तस्वीरों में नेपाल में कई भवन पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और उस स्थान पर मलबे का ढेर है, जहां कभी इमारत हुआ करती थी। एक पक्की सड़क पर खूब लंबी और बड़ी-सी दरार बन गई है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई, जिससे लामजुंग में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। भूकंप का केंद्र लामजुंग में पाया गया है।

वहीं नेपाल में राजधानी काठमांडू स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास परिसर में एक पुरानी इमारत के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। काठमांडू में कार्यरत एक पत्रकार ने बताया कि मृतक नेपाली नागरिक है। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुंग रहा। लामजुंग जिला काठमांडू से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर है। चीन ने तो कहा है कि भूकंप की तीव्रता 8.1 थी।

नेपाल में शनिवार को आए तेज भूकंप की वजह से दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता कमल सिंह बान ने बताया कि उन्हें पोखरा इलाके में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। नेपाल के ग्रामीण और दूरवर्ती इलाकों में संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिसके कारण लोग एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। जहां पहुंच पाना संभव है, वहां सेना भेजने की कोशिश की जा रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में अवसरों की भरमार, पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 सालों में देश ने अच्छी प्रगति की : वॉरेन बफे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे भारत की निवेश की संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने रविवार को कंपनी की सालाना बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भारत में अवसरों की भरमार हैं। उन्होंने कहा कि भारत अब 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। बीते दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने सभी आर्थिक मानदंडों में अच्छी प्रगति की है। अब लगभग 3.7 ट्रिलियन डॉलर (अनुमान वित्त वर्ष 2023-24) की जीडीपी के साथ भारत आर्थिक रूप से पांचवां सबसे बड़ा देश है। एक दशक पहले देश 1.9 ट्रिलियन डॉलर (मौजूदा बाजार मूल्य) की जीडीपी के साथ भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था। वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस 10 साल की यात्रा में कई रिफॉर्म हुए जिसने देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाया है।

रविवार को अपनी कंपनी की वार्षिक बैठक में वॉरेन बफेट ने कहा, भारत में नई संभावनाओं का पता लगाएं। यहां ऐसे क्षेत्र हो सकते हैं जिनको सर्च नहीं किया गया है या यहां मौजूद अवसरों पर ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि भारत में बहुत सारे अवसर हैं। सवाल यह है कि क्या हमें उनके बारे में जानकारी है, जिसमें हम भाग लेना चाहेंगे। बफेट देश में संभावित प्रवेश की तलाश में हैं। भारत की जीडीपी ग्रोथ एक नए शिखर पर पहुंचने के लिए तैयार है। विनिर्माण और ऑटोमोबाइल जैसे सेक्टरों ने फिर से सुधार देखना शुरू कर दिया है और जीएसटी कलेक्शन नई ऊंचाई हासिल कर रहा है।

आरबीआई के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी ग्रोथ महामारी से पहले 2020 के दौरान दर्ज की गई 7 प्रतिशत से ऊपर बढ़ने के संकेत हैं। आईएमएफ के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, 2004 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 635 डॉलर थी। 2024 में देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी बढ़कर 2,850 डॉलर हो गई है, जो इसके समकक्ष देशों के लिए 6,770 डॉलर का 42 प्रतिशत है। इस महीने की शुरुआत में जारी एचएसबीसी सर्वे के अनुसार, मजबूत मांग के कारण भारत का विनिर्माण सेक्टर अप्रैल में मजबूत गति से बढ़ा। इसके अलावा विश्व चुनौतियों के बावजूद, एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न के साथ देश ग्लोबल स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा टेक स्टार्टअप इकोसिस्टम बना हुआ है।

Continue Reading

Trending