Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हार्टफुलनेस करेगा योग महोत्सव का आयोजन, ब्राइटर माइंड की प्रस्तुति रहेगी मुख्य आकर्षण

Published

on

Heartfulness

Loading

लखनऊ। योग से निरोगी जीवन और ध्यान से तनाव मुक्त-शांतिपूर्ण जीवन शैली की सौगात मिल सकती है। योग एवं ध्यान के महत्व से आम जनमानस को परिचित कराने के उद्देश्य से श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट एवं संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हर दिल हर दिन ध्यान योग महोत्सव का आयोजन देश के कई राज्यों में किया जा रहा है।

राजधानी में यह महोत्सव अलीगंज सेक्टर एच स्थित एल.डी.ए. फुटबॉल स्टेडियम में 07, 08 एवं 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में सुबह व शाम को मिलाकर कुल 5 सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव में प्राणाहुति आधारित ध्यान, प्राणायाम, आसन, मुद्रा एवं व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास से जुड़े सत्र प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। भजन संध्या, पोलैरिटी तथा बच्चों के सर्वागीण विकास पर आधारित ब्राइटर माइंड की प्रस्तुति महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगी।

इस विषय में संस्था की जोनल कॉर्डिनेटर शालिनी मेहरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था प्राचीन योग परम्परा एवं मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए महोत्सव में स्कूल-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों, शासकीय व निजी कार्यालयों एवं स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ लखनऊ के सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम की मूल अवधारणा एवं संरचना संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय मार्गदर्शक पद्मभूषण कमलेश डी. पटेल दाजी जी की है। उनके द्वारा रचित पुस्तक ‘द विज्डम ब्रिज’ का विशेष लोकार्पण महोत्सव की पहली संध्या में किया जाएगा।

महोत्सव का शुभारंभ 7 अप्रैल, 2023 को शाम 6 बजे प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। 8 व 9 अप्रैल, 2023 को सुबह 6 से 8 बजे व शाम 6 से 8 बजे तक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक सत्र में महानुभावों की उपस्थिति मुख्य रूप से रहेगी।

राजधानी का महोत्सव प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग व लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव में भजन संध्या के अंतर्गत पहले दिन किशोर चतुर्वेदी का गायन होगा। 8 अप्रैल, 2023 को विजय अग्निहोत्री तथा 9 अप्रैल, 2023 को ओंकार शंखधर द्वारा भजनों की प्रस्तुति मंत्रमुग्ध करेगी।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि आजादी के अमृत काल मैं आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में योग महोत्सव में आम लोगों को अलग तरह का अनुभव होगा। एकाग्रचित होकर ध्यान करके स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ाया जाए और हृदय शांत रखकर खुशियों कैसे प्रवाहित करें, इसका अभ्याय यहां तीनों दिन किया जाएगा।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी कहते हैं कि जब आप स्वस्थ रहेंगे तो लखनऊ स्वस्थ रहेगा। स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने लखनऊवासियों से सपरिवार योग महोत्सव का लाभ लेने के लिए अनुरोध किया है।

लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार ने डाक विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से अनुरोध किया है कि वे तीन दिवसीय योग महोत्सव का लाभ अवश्य उठाएं।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने व्यापारी वर्ग से अनुरोध किया है कि वे योग और ध्यान को दैनिक दिनचर्या का अटूट हिस्सा बनाएं और हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान योग महोत्सव के सभी सत्रों में शामिल हों।

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय इस आयोजन के सभी सत्र निःशुल्क हैं। महोत्सव में भाग लेने के लिए लिंक https://forms.gle/LGVA7jrMrJYR WhN7  पर जाकर निःशुल्क रजिट्रेशन कराया जा सकता है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी के नामांकन से पहले अमित शाह और सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, तैयारियों का लिया जायजा

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 14 मई को वाराणसी में अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह, आदित्यनाथ और चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 13 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किए जाने और उनके रोड शो की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी की। पीएम मोदी के ठहरने और नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा हुई।

नामांकन के लिए बीजेपी ने चार प्रस्तावकों के नाम तय किए हैं। गृह मंत्री अमित शाह प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में सबसे पहला नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का है। जिन्होंने अयोध्या के राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था. वह राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी भी थे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में दूसरा नाम माझी समाज से तो एक पद्म अलंकृत विभूति को भी शामिल किया गया है। इसमें पद्मश्री डा. राजेश्वर आचार्य का नाम भी शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा प्रस्तावकों में एक महिला भी होंगी. इसलिए पद्मश्री डा. सोमा घोष का नाम भी इस सूची में माना जा रहा है. इनके अलावापूर्व कुलपति और पद्मश्री डा. सरोज चूड़ामणि गोपाल का नाम भी इस सूची में प्रमुखता से बताया जा रहा है।

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 में पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में विज्ञानी रमाशंकर पटेल, शिक्षाविद् प्रो. अन्नपूर्णा शुक्ला, डोमराजा जगदीश चौधरी और पार्टी के पुराने कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता शामिल थे। वहीं 2014 में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरधर मालवीय, शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्रा, नाविक भद्र प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार को पीएम मोदी के नामांकन में प्रस्ताव बनाया गया था।

Continue Reading

Trending