Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

समर्थन मांग रहे यशवंत सिन्हा ने दिया सर्टिफिकेट- फारूक और महबूबा से बड़ा देशभक्त कोई नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली/श्रीनगर। राष्‍ट्रपति पद के विपक्ष के उम्‍मीदवार यशवंत सिन्‍हा समर्थन जुटाने आज शनिवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पहुंचे। सिन्‍हा ने मीडिया के सामने राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों- फारूक अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती को ‘सबसे बड़ा देशभक्‍त’ करार दिया।

उन्‍होंने नैशनल कॉन्‍फ्रेंस और पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं की मौजूदगी में कहा, ‘यहां जितने भी लोग हैं, चाहे वह फारूक साहब हों, महबूबा जी हों, देश में इनसे बड़ा देशभक्‍त नहीं है। अगर ये लोग देशभक्‍त नहीं हैं तो हम में से किसी को अधिकार नहीं है कि वह देशभक्ति का दावा करे।’

सिन्‍हा ने बताई प्राथमिकता

यशवंत सिन्‍हा ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति बने तो कश्‍मीर मुद्दे को प्राथमिकता में रखेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘अगर निर्वाचित हुआ तो मेरी प्राथमिकताओं में से एक यह भी होगा कि सरकार से आग्रह करूं कि कश्‍मीर मुद्दे को स्‍थायी रूप से हल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए और शांति, न्‍याय, लोकतंत्र, सामान्‍य स्थिति बहाल करे और J&K के प्रति शत्रुतापूर्ण विकास को खत्‍म करे।’

यूपी में क्‍या बोले थे सिन्‍हा?

लखनऊ में सपा कार्यालय पर बीते गुरुवार को हुई बैठक में सिन्हा ने विधायकों से समर्थन मांगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अटल, मुलायम से लेकर अजित सिंह से अपने रिश्तों को याद करते हुए सिन्हा ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो शपथ लेने के दूसरे दिन ही जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद कर देंगे।

देश में सांप्रदायिक बंटवारे और संविधान के दुरुपयोग को रोकने का प्रयास करेंगे। आज देश को खामोश नहीं बल्कि विवेक का इस्तेमाल करने वाला राष्ट्रपति चाहिए।

सिन्हा ने कहा कि मेरा मोदी से कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है, मेरी असहमति उनकी कार्यशैली और नीतियों से है। हुकूमत देश में न्याय का गला घोंट रही है। चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है।

नेशनल

‘जल्द करनी पड़ेगी शादी’, राहुल गांधी ने मंच से किया एलान

Published

on

Loading

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए आज रायबरेली पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी से जनता में से किसी ने शादी को लेकर सवाल पूछा जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन प्रियंका गांधी मेरी मदद के लिए यहां अपना खून पसीना आपको दे रही है। जिस पर प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से शादी के सवाल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले इस सवाल का जवाब दो। जिसके जवाब में मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब जल्द ही करनी पड़ेगी।

इस दौरान राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित बताया कि किस वजह से वो रायबरेली से चुनाव लड़ने आएं हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैं मां (सोनिया गांधी) के साथ बैठा था। मैंने मां से कहा कि एक-दो साल पहले मैंने एक वीडियो में कह दिया कि मेरी दो माता थी एक सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी। मेरी दोनों माताओं की ये कर्म भूमि है इसलिए मैं यहां रायबरेली से चुनाव लड़ने आया हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही कर्जा माफ करना पहला काम होगा। दूसरा काम किसानो के लिए कानूनी सपोर्ट प्राइस लेके आयंगे। राहुल गांधी ने तीसरा काम गिनाते हुए कहा कि किसानो को 30 दिन के अंदर बीमा का पैसा देना तीसरा काम होगा।

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने साफ कहा की अगर चुनाव जीते तो संविधान को बदल देंगे। संविधान के बिना अडानी और अंबानी की सरकार होगी। आरक्षण और आपको जो भी चीजे मिलती है वो सब खत्म हो जाएंगी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि संविधान खत्म होने से आपका रास्ता खत्म हो जाएगा. ये लड़ाई संविधान को बचाने की है।

Continue Reading

Trending