Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

शनि जयंती पर इस बार बन रहा है ये महाशुभ संयोग, जानिए कौन सी है तारीख

Published

on

Loading

सृष्टि संचालन की दृष्टि से शनिदेव दण्डाधिकारी या न्याय के देवता माने जाते हैं, और प्रत्येक जीव को उसके कर्मो के अनुसार फल देते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है। ज्येष्ठ मास की अमावस्या को ही वट-अमावस्या (बड़ अमावस) या वट सावित्री व्रत भी होता हैं।

इसके अलावा अमावस्या सोमवार को होने से इस बार सोमवती अमावस्या का भी योग बन रहा है। ऐसे में ये महाशुभ संयोग बन रहा है जिसमे शनि जयंती, वट सावित्री व्रत और सोमवती अमावस्या तीनों एक साथ पड़ रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन पूजा-पाठ मंत्र जप व्रत और दान करने पर अनंत गुना शुभ फल मिलेंगे। शनि जयंती पर शनि देव के निमित्त की गई पूजा-उपासना, दान-अनुष्ठान आदि बहुत विशेष परिणाम देने वाला होगा।

इस दिन शनिदेव के निमित्त विशेष पूजा, मंत्र जाप, दान, हवन अनुष्ठान आदि विभिन्न प्रकार से शनि की उपासना की जाती है।

इस बार शनि जयंती और वट अमावस्या 30 मई सोमवार को होगीl इस दिन वट वृक्ष का पूजन किया जाता है और विवाहित स्त्रियां पति की लम्बी आयु के लिए व्रत करती हैं।

वट वृक्ष का पूजन कर सावित्री और सत्यवान की कथा सुनती हैं। इस दिन व्रत करने पर स्त्रियों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस बार एक और शुभ योग बन रहा है।

विशेष उपाय –

  1. शनि मंदिर में सरसों के तेल का दिया जलाएं।
  2. ओम शम शनैश्चराय नमः का सामर्थ्यानुसार एक माला, तीन माला, पांच माला जाप करें।
  3. साबुत उड़द का दान गरीब व्यक्ति को करें।
  4. अपने पितरों के निमित्त दूध और सफ़ेद मिठाई मंदिर में पंडित जी को दें।
  5. आवश्यकतामंद और बुजुर्ग व्यक्तियों को भोजन सामग्री, वस्त्र आदि दान करें।

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending