Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

अद्भुत है काशी का ये शिवलोक, इस मठ में हैं करोड़ों शिवलिंग

Published

on

Loading

वाराणसी में जंगमबाड़ी मठ में करोड़ों शिवलिंग मौजूद हैं। महादेव की नगरी इस शिव लोक की अपनी मान्यता है। अवमुक्त क्षेत्र में स्थित करोड़ों शिवलिंग के दर्शनों के लिए यहां श्रद्धालु आते हैं। यहां दर्शन करने से मोक्ष का वरदान मिलता है। श्रावण मास में शिवलिंग के दर्शन का खास महत्व होता है। महादेव यहां से मुक्ति का आशीर्वाद देते हैं।

Crores of Shivling in this Math of Kashi Varanasi Uttar Pradesh ann

इस मठ में हैं करोड़ों के शिवलिंग

कहते हैं कि, काशी का हर कंकर शंकर के समान होता है। इसी कथन को परिभाषित करते ये शिवलिंग एक-दो-तीन नहीं, हजारों नहीं, लाखों नहीं,करोड़ों की संख्या में हैं। मंदिर की दीवार हो या कोई और स्थान, हर ओर शिवलिंग ही शिवलिंग हैं। मान्यता है कि इस शिवलोक में आने मात्र से मोक्ष का आशीर्वाद मिलता है।

शिवलिंगों की पीछे ये है कहानी

आपको बता दें कि, महादेव से पूर्व काशी पर राजा दिवोदास का शासन था। महादेव ने दिवोदास की आस्था से प्रसन्न होकर काशी उनसे ली और यहीं पर वास कर गए। बाबा विश्वनाथ की इस नगरी के अवमुक्त क्षेत्र में वीरशैव संप्रदाय के जंगमबाडी मठ में करोड़ों शिवलिंग मौजूद हैं। कहा जाता है कि इस सम्प्रदाय से जुड़े लोग अपने जीवन काल में शिवलिंग धारण करते हैं और मृत्यु के बाद उनके वंशज यहां उनके नाम का शिवलिंग स्थापित करते हैं। इनका मानना है कि इनके सम्प्रदाय में पुनर्जन्म नहीं है और भगवान शिव में विलीन होकर शिवत्व को ग्रहण करना यानी मुक्ति का मिलना इसी स्थान पर है। इसके अलावा मुक्ति की कामना से भक्त यहां दर्शन भी करने आते हैं।

मोक्ष का आशीर्वाद

जंगमबाड़ी मठ के महंत डॉक्टर चंद्रशेखर शिवाचार्य ने बताया कि, बाबा विश्वनाथ के धाम से कुछ ही दूरी पर मौजूद इस शिवलोक में भक्तों की आस्था है। भक्त यहां हाजिरी लगाते हैं और मोक्ष का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

आध्यात्म

नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप पिछले काफी समय नौकरी कर रहे हैं और आपका प्रमोशन नहीं हो रहा है। या फिर आपकी बॉस से नहीं बन रही है तो ये कुछ सरल उपाय करके आप सफलता पा सकते हैं।

. शनिवार की सुबह जल्दी उठें और नित्य कर्मों से निवृत्त होकर घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन शनि देव का विधिवत पूजन करनी चाहिए।

. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी मजबूत होता है। प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसमें थोड़ा गंगाजल डालें। जल अर्पित करने के बाद सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

. यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

. प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फेंक दें।

. भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।

Continue Reading

Trending