Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

खाद्य सुरक्षा कानून जल्द लागू करे उप्र सरकार : रामविलास

Published

on

लखनऊ,केंद्रीय-खाद्य-एवं-नागरिक,मंत्री-रामविलास-पासवान,औसतन,मंत्रालय,अध्यक्ष-मुलायम-सिंह-यादव

Loading

लखनऊ | केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि कई राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो चुका है, लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां यह व्यवस्था लागू नहीं हुई है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। पासवान ने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द इस कानून को लागू करे, ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को राजधानी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान ये बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री पासवान ने बताया कि देश में खाद्य सुरक्षा कानून को लागू हुए एक साल हो गया है। इस कानून के तहत दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “इस कानून के तहत औसतन 75 प्रतिशत ग्रामीण और 50 प्रतिशत शहरी आबादी गेहूं व चावल का लाभ उठा रही है। यह कानून राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि में लागू हो चुका है तथा शेष राज्यों में शीघ्र लागू होने की संभावना है।” पासवान ने कहा है कि जहां भी ओलावृष्टि से गेहूं की चमक में कमी हुई है, उसके लिए निर्धारित मापदंडों से आधिकाधिक छूट देने पर विचार किया जाएगा। छूट का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनियमित वर्षा के कारण गेहूं की फसल की क्षति को देखते हुए गेहूं के मानक में सिकुड़े हुए दानों की अनुमन्य सीमा शिथिल करके छह प्रतिशत से 10 प्रतिशत करने का आग्रह किया था, जिसे खाद्य मंत्रालय ने मान लिया है। सैंपलिंग व विश्लेषण कर रिपोर्ट अनुशंसा के साथ भेज दी गई है। मानक में अवश्यकता के अनुसार शिथिलता प्रदान कर दी गई है।

जनता परिवार के विलय पर चुटकी लेते हुए पासवान ने कहा कि जनता परिवार बिहार में सिर्फ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसीलिए इसका कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, “पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष भी वही होंगे, लेकिन पार्टी का नाम, झंडा और चुनाव चिह्न् का पता नहीं है।” पासवान ने कहा कि जब इन लोगों के भीतर कोई मतभेद ही नहीं था तो फिर पार्टी का नाम सहित अन्य मुद्दे भी हल क्यों नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि सही बात यह है कि ये सभी लोग अभी भी दिल से नहीं मिले हुए हैं।

नेशनल

दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें से छह बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से अस्पताल में आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Continue Reading

Trending