Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हेलीकाप्टर में बैठ गर्जे योगी आदित्यनाथ, बोले-‘वहां देखो बुलडोज़र भी खड़े हैं मेरी सभा में ‘

Published

on

Loading

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चार चरण सम्पन्न हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब तीन चरणों पर वोटिंग बाकी है। यूपी के रण में टक्कर का मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है। हाल ही के दिनों में भाजपा विधायक का बयान में कहा गया बुलडोजर यूपी के रण में लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र इन दिनों एक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सीएम योगी ये कहते हुए दिख रहे हैं कि…वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में…

सीएम योगी ने सुल्तानपुर के कटका में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री विनोद सिंह के लिए वोट देने का आह्वान किया। जनसभा के जरिए भाजपा ने शक्तिप्रदर्शन के साथ स्थानीय वोटरों को साधने की कोशिश की है। शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ. महेंद्र सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें योगी हेलिकॉप्टर पर सवार हैं और नीचे अपनी रैली के लिए कह रहे हैं कि… वहां देखो बुलडोजर भी खड़े हैं मेरी सभा में।

इस रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र बुलडोजर रहे जो रैली के पास लगाए गए थे। दरअसल सीएम आदित्यनाथ योगी ने शहर से सटे कटका के कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच बुलडोजरों को कतार में सजाकर खड़ा किया था। बुलडोजरों पर सीएम योगी का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया। जिस पर लिखा है ‘बाबा का बुलडोजर।’

बुलडोजर पर बयान भी दे चुके हैं योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों पर चुनावी रैली में बुलडोजर का जिक्र कर हमला बोल चुके हैं। लखनऊ में हाल में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर हमला बोला था। इसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे बनाने के लिए बुलडोजर उपयोगी होता है और माफियाओं के खिलाफ भी।

उत्तर प्रदेश

मोहिनी दुबे हत्याकांड: IAS के ड्राइवर ने भाई और साथी के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या के आरोपी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने उनके पास से लूटा गया जेवर और नगदी भी बरामद कर ली है। इस पूरी वारदात को देवेंद्र नाथ के ड्राइवर अखिलेश, उसके भाई रवि और एक साथी रंजीत ने अंजाम दिया था।

मंगलवार को पुलिस मोहिनी दुबे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने गई थी। तभी आरोपियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। लखनऊ की इंदिरा नगर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम मुठभेड़ में शामिल हुई थी। तीनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे। वारदात को रवि व रंजीत ने अंजाम दिया था जबकि अखिलेश देवेंद्रनाथ दुबे को लेकर वापस लौटा था। पुलिस टीम अब से कुछ ही देर में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करेगी। हत्यारे वारदात के बाद दोनों नीले रंग की स्कूटी से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।

बता दें कि इंदिरानगर सेक्टर 20 में शनिवार सुबह सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र दुबे के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी मोहिनी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अलमारी में रखे जेवरात और नकदी लूट ले गए थे। मामले में पुलिस को पहले भी ड्राइवरों पर ही शक था। कई पुख्ता सुबूत इस ओर इशारा कर रहे थे। दोनों चालकों रवि और अखिलेश से सोमवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। दोनों के अलावा और भी कई लोगों से पुलिस ने पूछताछ की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि बदमाश नीले रंग की स्कूटी से आए थे और उसी से भागे थे। हत्यारों ने अपने परिचित की स्कूटी का इस्तेमाल किया। नंबर प्लेट निकाल दी थी। स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली थी। वहीं, सीसीटीवी से हत्यारों की पहचान भी हो गई थी।

 

Continue Reading

Trending