Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान किया हैः सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। महोबा और चरखारी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बुंदेलखंड की धरती को एक-एक बूंद के लिए तरसाया है, उन लोगों को जवाब देने का अवसर आ गया है। आप उन लोगों को वोट की चोट से इतना तरसाइये कि वह और उनका खानदान दशकों तक उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर चले जाएं। उन्होंने कहा कि बड़े लड़ैया महोबा वाले, इनकी मार सही न जाय… अब इसे दिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल की योजना साकार हो रही है। आरओ का पानी घर-घर पहुंचेगा।

अर्जुन सहायक परियोजना का काम पूरा हो चुका है। आप लोग बांधों को भरते हुए देख रहे हैं। जब ये 100 फीसदी भर जाएंगे तो बुंदेलखंड की समस्या का समाधान हो जाएगा। हम केन-बेतवा परियोजना को भी पूरा करेंगे। आने वाले समय में बुंदेलखंड की माटी सोना उगलेगी। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे बुंदेलखंड में एक तीर्थ नजर आता है। महोबा तो मेरे ईष्ट भगवान गोरक्षनाथ की साधनास्थली है। बुंदेलखंड आल्हा उदल की धरती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन को लेकर हमने कोरोना हारेगा भारत जीतेगा का नारा जैसे ही दिया, सपा और कांग्रेस के लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि यह मोदी वैक्सीन है। इसी वैक्सीन ने सबकी जान बचाई। अब इन लोगों को वोट से जवाब देने का वक्त आ गया है।

बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है कि इसमें सब समा जाएः योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राशन की डबल डोज मिल रही है। सपा की सरकार में तो ये लोग राशन खा जाते थे। बहन जी के हाथी का पेट ही इतना बड़ा है कि इसमें सब समा जाय। इन लोगों ने 2017 के पहले बुंदेलखंड को तबाह कर दिया था। सपा का विकास सैफई खानदान का विकास है। यह लोग तमंचे की फैक्ट्री लगाते थे, हम डिफेंस कारीडोर बना रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस बनाया जा रहा है, इस पर औद्योगिक क्लस्टर भी बनेगा। इससे महोबा के लोगों को रोजगार के लिए बुंदेलखंड के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बुंदेलखंड अब बाहर के लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि हमने एंटी रोमियो स्कावड बनाया, अवैध बूचड़खानों को बंद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा रुकने वाली नहीं है, बुलेट ट्रेन की तरह चलेगी। इस बार 300 पार सीटें आएंगी।

महोबा में 46400 से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गयाः योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महोबा में 46400 से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया गया। एक लाख 35 से अधिक किसानों को सम्मान निधि दिया गया है। 14,232 लोगों को एक-एक मकान दिया गया है। साथ ही दिव्यांग जनों, विधवा, वृद्ध जनों को पेंशन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद सरकार बनने के बाद 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे। डबल इंजन की सरकार बनने पर होली दिवाली पर फ्री में गैस सिलेंडर देंगे।
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग जो गरीब कल्याण और विकास में जो पैसा खर्च कर रहे हैं, वह पैसा इनका इत्र वाला मित्र ले जाता था। इसलिए हमारा बुलडोजर सड़क ही नहीं बनाता, बल्कि माफिया के ऊपर भी चलता है। उन्होंने कहा कि अब बुंदेलखंड पर्यटन का हब बनेगा। अब लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा।

प्रादेशिक

ग्रेटर नोएडा में CNG भरवाने को लेकर हुए विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

Published

on

Loading

नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर ह्त्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना इलाके में सोमवार की रात सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर फॉर्च्यूनर सवार तीन हमलावरों ने गाजियाबाद के अमन कसाना को लाठी-अण्डों से इतना पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इस हत्या के आरोप में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

हत्या की ये घटना सोमवार देर रात ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर इलाके की है। यहां सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गाजियाबाद का 22 साल का निवासी अमन सीएनजी भरवाने के लिए आया था। हालांकि, यहां कतार में लगने के लिए उसका विवाद खैरपुर गुर्जर के निवासी अजय से हो गया।

कतार में लगने को लेकर हुए विवाद में अजय ने अपने दोस्त अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर अमन से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने अमन के सिर पर डंडे से जोरदार वार कर दिया। पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद घायल अमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी है कि अमन के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की वारदात में शामिल अजय और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending