Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ओडिशा में कोरोना के 11,177 नए मामले आए सामने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ओडिशा में रविवार को 11,177 नए मामले सामने आए, जिनमें 1,016 लोग 18 वर्षीय से कम उम्र के हैं। यह जानकारी राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने दी। कुल संक्रमित मामलों में से 6,479 लोग क्वारंटीन में हैं, जबकि 4,698 स्थानीय कोविड मामले सामने आए।

3,424 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, खुर्दा जिले में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, इसके बाद 2,136 मामलों के साथ सुंदरगढ़, कटक (829), संबलपुर (379), बालासोर (342), बोलांगीर (312), मयूरभंज ( 276) और सोनपुर (238) में दर्ज किए गए। शेष जिलों में रविवार को 200 से कम मामले पाए गए।

दैनिक संक्रमित मामलों की दर (टीपीआर) पिछले दिन के 14.48 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 14.49 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण तीन अन्य लोगों की मौत की पुष्टि की है। स्वास्थ्य ऑडिट में सुंदरगढ़, गंजम और नयागढ़ जिलों से एक-एक मौत की सूचना मिली, जिससे राज्य में कुल मौतों की संख्या 8,481 हो गई। अब तक, ओडिशा ने 11,33,912 कोविड मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 10,55,615 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 69,763 है।

नेशनल

जानिए कौन हैं वो चार लोग, जिन्हें पीएम मोदी ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक चुना

Published

on

Loading

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया है। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत 20 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। इसके अलावा 12 राज्यों के सीएम भी शामिल हुए। पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे।

इनमें एक पुजारी, दो ओबीसी और एक दलित समुदाय के व्यक्ति का नाम है। दरअसल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान चार प्रस्तावक मौजूद रहे। इनमें पहला नाम आचार्य गणेश्वर शास्त्री का है, जो कि पुजारी हैं। इसके बाद बैजनाथ पटेल पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावक बने, जो ओबीसी समुदाय से आते हैं। वहीं लालचंद कुशवाहा भी पीएम के नामांकन में प्रस्तावक के तौर पर शामिल हुए। ये भी ओबीसी समाज से आते हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावकों में आखिरी नाम संजय सोनकर का भी है, जो कि दलित समुदाय से हैं।

चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका अहम होती है। ये ही वे लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार के नाम का प्रस्ताव रखते हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, प्रस्तावक वे स्‍थानीय लोग होते हैं, जो किसी उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए अपनी ओर से प्रस्तावित करते हैं। आमतौर पर नामांकन के लिए किसी महत्वपूर्ण दल के वीआईपी कैंडिडेट के लिए पांच और आम उम्मीदवार के लिए दस प्रस्तावकों की जरूरत होती है।

Continue Reading

Trending