Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, भाई ने सदमे में की आत्महत्या

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान के जालौर जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जालौर के एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि लड़की ने इस घटना की जानकारी अपनी एक महिला रिश्तेदार को दी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई। ऑडियो क्लिप के ज़रिये पीड़िता के भाई को इस घटना के बारे में पता चला। लड़की के भाई को सदमा पंहुचा और उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने 32 मिनट की ऑडियो क्लिप के शनिवार को वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ‘उसी दिन पीड़िता के भाई ने जिले के संछोर इलाके स्थित नर्मदा नहर में छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।’

बता दें कि पुलिस जब पीड़िता के घर पहुंची तो पिता फरार हो चुका था। फिलहाल पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है। लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है।

ऑडियो क्लिप से पता चला है कि पिता ने मोबाइल फ़ोन दिलाने के बहाने नाबालिक बेटी के साथ रेप किया। वह उसे कार से मोबाइल दिलाने ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। क्लिप से सामने आया कि माँ ने उस दिन पिता से भाई को साथ ले जाने को कहा था पर पिता ने मना कर दिया।

साथ ही बेटी ने बताया कि पिता सोते वक्त भी उसका यौन शोषण करता था और परिवार में किसी से बात करने पर भी रोक लगाता था। बेटी के पिता की हरकत पर गुस्सा जताने पर माँ ने उसे ही डाट लगा दी थी। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि घटना कब की है।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending