Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोरोना वायरस के मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में आए इतने केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 38,667 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते दिन इस खतरनाक वायरस से 478 लोगों की जान चली गई।

रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 35,743 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,87,673 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,28,322 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,13,38,088 हो गई है। बता दें कि फिलहाल सबस ज्यादा मामले केरल राज्य से आ रहे हैं। यहां बीते 24 घंटे में 20,452 केस सामने आए हैं।

इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36 लाख 52 हजार 90 हो गई है और मरने वालों की संख्या 18,394 हो गई है। आंकड़ो के अनुसार शुक्रवार को 16,856 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख 53 हजार 174 हो गई। मौजूदा समय में केरल में 1 लाख 80 हजार लोग उपचाराधीन हैं।

नेशनल

Melody सेल्फी ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका, अकेले इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और हाथ हिलाते हुए पांच सेकेंड का सेल्फी वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो क्लिप बनने को तैयार है। जॉर्जिया मेलोनी द्वारा शनिवार दोपहर को पोस्ट की गई इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 37 मिलियन से ज्यादा लोग लोग देख चुके हैं। जबकि 73 हजार से ज्यादा लोगों ने मेलोनी के इस वीडियो पर कमेंट किया है।

वीडियो में दोनों नेताओं को शुक्रवार शाम इटली के अपुलीया में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद ठहाके लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इटालियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘भारत-इटली दोस्ती जिंदाबाद!’ – इस पोस्ट को शनिवार शाम तक 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Continue Reading

Trending