Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

फिरोजाबादः एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, 5 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार को एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच में डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर घटित हुआ है। बताया गया है कि एक स्लीपर बस राजस्थान के जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। इस बस में करीब 40 से 50 सवारियां थीं। तड़के पांच बजे के करीब बस थाना नगला खंगार क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची थी तभी बस खराब हो गई।

बस के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दी। हादसे में डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के ड्राइवर रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर भगदड़ मच गयी। स्थानिय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों गंभीर लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालंकि दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending