Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों के लिए बनाए गए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज यानी सोमवार से कोरोना वायरस से हर नागरिक को बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। इस विशेष अभियान के निरीक्षण के लिए सीएम योगी लखनऊ के मॉल एवेन्यू के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण स्थापित करने के बहुत नजदीक है।

प्रदेश में 24 अप्रैल, 2021 को 38,055 केस एक ही दिन में आए थे, वहीं आज मात्र 339 केस आए हैं। प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को एक्टिव केस की संख्या 3.10 लाख से अधिक थी, आज 24 करोड़ की आबादी के प्रदेश में मात्र 8,100 एक्टिव केस रह गए हैं। हर एक नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन सबसे सशक्त माध्यम है।

प्रदेश में अब तक 2.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को वैक्सीन का लाभ देने के लिए स्पेशल बूथ बनाए गए हैं। बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर वैक्सीनेशन के लिए इन सेंटर्स पर पधार रहे हैं। प्रत्येक वर्ग को हम वैक्सीन का लाभ दे रहे हैं जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके

उन्होंने आगे कहा, ध्यान रखें, कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ मंत्र का पालन करें। टेस्ट करवाने से न डरें, वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अवश्य बरतें

मुख्यमंत्री ने कहा  कि प्रत्येक जनपद में PICU के निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। बच्चों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है, कल इस अभियान का शुभारंभ होगा। हर जनपद में निगरानी समितियों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि थर्ड वेव की आशंका पर प्रदेश में स्वच्छता, फॉगिंग एवं सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया युद्धस्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है। प्रत्येक जनपद में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ बनाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।

 

नेशनल

दिल्ली के विवेक विहार के बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 बच्चों की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई. पांच बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया था। इनमें से छह बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से अस्पताल में आग लगी थी।

जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को रात 11:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और दमकल विभाग ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया, जिनमें से 7 की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार 5 बच्चे अस्पताल में एडमिट है। ईस्ट दिल्ली एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में बच्चों को एडमिट किया गया है दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिलते ही कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवजात शिशुओं की मौत पर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जो भी व्यक्ति दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सहानुभूति के सारे शब्द कम हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस हादसे में, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि अस्पताल में सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।

Continue Reading

Trending