Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस संपन्न, कोरोना के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Published

on

Loading

कोरोना के वैश्विक प्रभाव को देखते हुए 20वीं भारतीय विज्ञान संचार कांग्रेस का संचालन वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया।

यह कांफ्रेस संयुक्त रूप से Indian Science Writer’s Association(ISWA), New Delhi, Indian Science Communication Society(ISCOS),New Delhi, विज्ञानं Bharti Awadh Prant and Faculty Development Centre, HNB Garhwal Central University, Uttarakhand ने आयोजित की।

इस एक दिवसीय वेब सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले विभिन्न पृष्ठभूमि से आए लोगों ने दो वैज्ञानिक सत्रों में अपनी प्रस्तुतियां दी।  सम्मेलन के दूसरे भाग में ‘ विज्ञान का संचार कितना महत्वपूर्ण है : शीर्ष भारतीय वैज्ञानिकों का एक सर्वेक्षण ‘ पर प्रस्तुति दी गई।

 

इस वर्ष की ISCC का विषय-COVID-19 महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कांफ्रेस में बड़ी संख्या में वैज्ञानिक, अनुसंधान विद्वान, विज्ञान संचारक, शिक्षाविद, छात्र, पत्रकार और नीति निर्माताओं ने भाग लिया।

प्रादेशिक

बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस का फंदे से लटकता मिला शव, वाट्सएप पर लगाया था ऐसा स्टेटस

Published

on

Loading

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई मरने से पहले अमृता पांडे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है कि दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी…हमने अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। अमृता के इस स्टेटस से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

परिवार वालों ने बताया कि करीब 3.30 बजे अमृता की बहन उसके कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे से चाकू से काट​कर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत बता दिया गया। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक से क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। परिजनों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं।

अमृता ने मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. साथ ही कई सीरियल, वेब सीरज और विज्ञापन में भी काम किया है। बहन के मुताबिक, अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में काम में रही थी. हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है।

Continue Reading

Trending