Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हिलेरी को समर्थन देने को अभी तैयार नहीं ओबामा

Published

on

hillary-obama

Loading

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के दावेदार के रूप में पेश करने के लिए फिलहाल तैयार नहीं हैं, क्योंकि अन्य उम्मीदवारों के सामने आने की संभावना बनी हुई है, जिसमें उनके ‘मित्र’ भी होंगे। हिलेरी के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की औपचारिक घोषणा के एक दिन बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को राष्ट्रपति की तरफ से हिलेरी का तत्काल समर्थन करने की अफवाह का खंडन किया।

ओबामा ने 2008 में डेमोक्रेटिक के प्राइमरी में हिलेरी को हराया था। अर्नेस्ट ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ओबामा और हिलेरी दोस्त बन चुके हैं, लेकिन कुछ और लोग भी हैं, जो ओबामा के मित्र हैं, जो चुनावी दौड़ में शामिल होने का फैसला कर सकते हैं। इसलिए राष्ट्रपति ने इस वक्त समर्थन की कोई बात नहीं कही है। हालांकि, अर्नेस्ट ने उन मित्रों के नाम नहीं बताए जो चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें उप राष्ट्रपति जो बाइडेन हो सकते हैं।

अर्नेस्ट ने इस बात पर जोर दिया कि यह तय करना डेमोक्रेटिक मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि 2016 के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार कौन होगा और जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और पार्टी जिसे नामित करेगी, तो उन्हंौ राष्ट्रपति का समर्थन प्राप्त होगा। पिछले शनिवार को ही ओबामा ने हिलेरी को ‘मित्र’ कह कर संबोधित किया था और कहा था कि वह एक बेहतरीन राष्ट्रपति साबित होंगी, जिससे राजनीतिक जानकारों ने यह अनुमान लगाया था कि ओबामा डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विदेश मंत्री को अपना समर्थन जता रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत

Published

on

Loading

मॉस्को। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक नदी में डूबने से चार भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। चारों छात्र 18-20 वर्ष की आयु के दो लड़के और दो लड़कियाँ हैं जो वेलिकि नोवगोरोड शहर में पास के नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके चार साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार, उसे बचाने की कोशिश में तीन और छात्र नदी में डूब गए। एक लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मास्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है।’’

सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है।

Continue Reading

Trending