Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

18 मार्च से शुरू होने वाले एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI की दोनों टीमों में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

Published

on

Loading

18 मार्च से शुरू होने वाले एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI की दोनों टीमों की घोषणा हो गई है। इन दोनो मैचों की श्रंखला बांग्लादेश में खेली जाएगी। मंगलवार को दोनों ही टीमों की घोषणा करते हुए खिलाड़ियों के नाम भी उजागर कर दिए गए। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह आयोजन रखा गया है।

बीसीबी अपने संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर मीरपुर में वर्ल्ड XI और एशिया XI के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जिसमें दुनियाभर के नामी और चुनिंदा खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

यह टी-20 टूर्नामेंट 18-21 मार्च के बीच शेरे बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया इलेवन में जहां विराट जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखेंगे वहीं वर्ल्ड XI में क्रिस गेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज वर्ल्ड 11 के लिए ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।

टीम कुछ इस प्रकार है :

एशिया एकादश : विराट कोहली (एक मैच के लिए, उपलब्धता पर निर्भर), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, मुश्फीकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मुजीब उर रहमान।

विश्व एकादश :

एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फैफ डुप्लेसी, निकोलस पूरन, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोट्रेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाई, मिशेल मैक्लेघन।

एशिया 11 और वर्ल्ड 11 की कप्तानी विराट कोहली और फैफ डुप्लेसी को दी जा सकती है, हालांकि इस बात का फैसला कोहली की उपलब्धता के बाद लिया जाएगा। बीसीबी कोहली के अलावा लोकेश राहुल के 18 मार्च को होने वाले मैच में खेलने की पुष्टि का इंतजार कर रहा है, क्योंकि भारत को इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का सनसनीखेज आरोप, कहा- पाक सेना रच रही मेरी हत्या की साजिश

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। इमरान खान ने कहा कि उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो सीधे तौर पर सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे। इमरान ने दावा करते कहा है कि पाकिस्तान की सेना मेरी हत्या करवाना चाहती है।

इमरान खान ने कहा कि देश की स्थिति इतनी भयावह है कि उनके जैसा नेता जेल में बंद हैं। उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत जेल में रखा गया है। ब्रिटेन के ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल से लिखे गए एक स्तंभ में क्रिकेटर से नेता बने 71-वर्षीय खान ने अपने पिछले दावे को दोहराया कि अगर उन्हें या उनकी पत्नी को कुछ भी हुआ तो इसके लिए सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक खान ने कहा कि नकदी संकट से जूझ रहा देश “खतरनाक चौराहे” पर है और सरकार “हंसी का पात्र” बन गई है। उन्होंने लिखा है, ‘‘सैन्य प्रतिष्ठान ने मेरे खिलाफ वह सब कुछ किया जो वे कर सकते थे। अब उनके लिए बस मेरी हत्या करना बाकी है।” उन्होंने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अगर मुझे या मेरी पत्नी (बुशरा बीबी) को कुछ भी होता है, तो जनरल असीम मुनीर जिम्मेदार होंगे, लेकिन मैं डरता नहीं हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मजबूत है। मैं गुलामी के बजाय मौत को प्राथमिकता दूंगा।’’ इमरान खान ने चेतावनी दी कि देश उसी रास्ते पर चल रहा है, जिस पर वह 1971 में चला था, जब उसने पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) खो दिया था।

 

Continue Reading

Trending