Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जब पत्नी का बर्थडे छोड़ प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंच गए अमेरिकी सेनेटर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टेक्सास के ह्यूस्टन में रविवार को हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे। यह पहला मौका था जब पीएम मोदी और ट्रंप ने किसी कार्यक्रम के दौरान मंच साझा किया।

इस कार्यक्रम में ट्रंप के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के कई नेता, सेनेटर ने शिरकत की। हाउडी मोदी में आए रिपब्लिकन के सेनेटर जॉन कॉरेन जब पीएम मोदी से मिले, तो पीएम ने उनकी पत्नी से माफी मांगी।

दरअसल, रिपब्लिकन सेनेटर जॉन कॉरेन की पत्नी सैंडी हेंसन का रविवार को जन्मदिन था। लेकिन, जॉन कॉरेन ‘हाउडी मोदी’ में शामिल हुए इसी पर जब पीएम मोदी ने उनके लिए भी एक संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि आज आपका जन्मदिन है और आपके पति मेरे साथ हैं, ऐसे में आज आपको ईर्ष्या भी हो रही होगी। लेकिन मैं आपको आपके आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’ पीएम मोदी और जॉन कॉरेन की इस मुलाकात का वीडियो प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है।

आपको बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन के 50 से अधिक सेनेटर शामिल हुए थे। अमेरिका की राजनीति में ऐसा काफी कम ही होता है, जब किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में इस तरह दोनों पार्टी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हों। ह्यूस्टन के मेयर के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की चाबी भी तोहफे में दी गई, जो अक्सर बड़े मेहमान को दी जाती है।

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बड़ा सड़क हादसा, गुजरात की तीन महिलाओं की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना में एक घातक कार दुर्घटना में गुजरात के आणंद की रहने वाली तीन महिलाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल के रूप में हुई है।

यह दुर्घटना अटलांटा से ग्रीन वैली साउथ कैरोलिना जाते समय हुई। कार डिवाइडर से टकराकर 20 फीट ऊपर उछली और सड़क के दूसरी तरफ पेड़ों के बीच जाकर गिरी। यह हादसा अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे हुआ।

हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रही महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और वह अस्पताल में भर्ती है। हादसे के तुरंत बाद अपातकालीन सेवाओं की टीम और साउथ कैरोलीना हाइवे पेट्रोल टीम, स्थानीय अग्निशमन दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचीं और सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। कार चला रही महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीनों महिलाएं एक-दूसरे की रिश्तेदार हैं। इनके पति आपस में भाई हैं। पूरा परिवार 1985 में अमेरिका में बस गया था। तीनों जॉर्जिया की रहने वाली थीं। वाहन की पहचान करने वाले सिस्टम ने पहले ही पटेल परिवार को चेतावनी दी थी।

Continue Reading

Trending