Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया अपना सलमान मोमेंट

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कि फिल्म भारत ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है। इस फिल्म की ब्लॉकबस्टर हिट से दबंग खान बेहद खुश हैं। फिल्म भारत में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले एक्टर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान संग एक फोटो पोस्ट की है जिसपर उनके फैंस के लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है। आपको बता दें कि सुनील सलमान के बहुत बड़े फैन है और इस बात को खुद सुनील भी कई बार इंटरव्यूज में मान चुके हैं।

View this post on Instagram

A fan moment for me ❤️

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

कपिल शर्मा शो पर भी सलमान और सुनील के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है और दोनों साथ में जमकर मस्ती करते दिखे हैं। सुनील ने जो फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है उसमें जहां सुनील ने ब्लैक कोट पहना है वहीँ सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन डाला, ‘मेरे लिए एक फैन मोमेंट।’ साथ ही सुनील ग्रोवर ने फिल्म भारत में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ भी एक फोटो शेयर की जिसमें कटरीना को ट्रेडिशनल अटायर में देखा जा सकता है।

एक्टर सुनील ग्रोवर हाल ही में सलमान की ही फिल्म भारत में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने विलायती खान का किरदार अदा किया है। इस फिल्म में उनकी अदायकी को उनके फैंस और प्रशंसकों से काफी सराहना मिली है। इससे सुनील अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर में एक पुलिस कांस्टेबल का किरदार निभाते नज़र आये थे। सुनील लाइमलाइट में गुत्थी का किरदार निभाने के बाद आये थे मगर उन्हें लोकप्रियता ‘कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा’ शो में डॉ मशहूर गुलाटी के किरदार से मिली।

मनोरंजन

फिर बढ़ी एल्विश यादव की मुश्किलें, ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सांपों के जहर सप्लाई से ही जुड़ा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ दायर एक एफआईआर और आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा खबर ये भी है कि ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

एल्विश यादव को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक मामले में 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सांप के जहर तस्करी मामले में एल्विश यादव गौतमबुद्ध नगर की बक्सर जेल में बंद थे। 17 मार्च को एल्विश को पांच अन्य लोगों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एक बैंकेट हॉल में छापा मारकर 4 सपेरों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और 9 सांप और उनका जहर बरामद किया गया था। एल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टी के लिए सांपों के जहर का इंतजाम करते थे और सांपों का इस्तेमाल अपने वीडियो शूट के लिए भी करते थे।

दरअसल साल 2023 के अंत में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उनके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पार्टी वाली जगह पर रेड की थी, जहां पांच सेपेरों के पास से कोबरा समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया था।

इसके बाद संस्था के पदाधिकारी का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी राहुल संस्था के पदाधिकारी से बात करता सुनाई देता है। इसमें राहुल कह रहा है कि वह एल्विश की ओर से आयोजित होने वाली पार्टियों में शामिल हो चुका है। राहुल पार्टियों में अपने अन्य सपेरे दोस्तों के साथ गया था। हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। पुलिस टीम ने एल्विश यादव के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला, जब उसके खिलाफ नोएडा पुलिस को पर्याप्त सबूत मिल गए तो पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया। पूछताछ के बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पांच दिन तक जेल में रहने के बाद एल्विश जमानत पर छूट गया।

Continue Reading

Trending