Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

श्रीदेवी ने बेटी के प्राइवेट पार्ट पर टैटू देखकर जो किया वो हैरान कर देने वाला है!

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में फिल्म धड़के से एंट्री करने वाली जाह्नवी कपूर जल्द ही नेहा धूपिया के शो BFF’s विद वॉग में दिखेंगी। इस शो में पहली बार जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। शो की शूटिंग के दौरान दोनों बहनों ने एक दूसरे के सीक्रेट्स पर से पर्दा उठाया।

शो के दौरान खुलासा हुआ कि खुशी कपूर को टैटू का बेहद शौक है। उनके बॉडी पर तीन टैटू हैं। खुशी कपूर का बेइंतहा टैटू प्यार देखकर जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी भी हैरान रह गई थीं। और दोनों ने इस बारे में खुशी से बात भी की थी। 

नेहा धूपिया के चैट शो में खुशी कपूर ने अपने टैटू लव को लेकर कहा- ”मेरे शरीर पर तीन टैटू हैं। एक टैटू में फैमिली के बर्थडे रोमन लेटर में लिखे हैं। दूसरे टैटू में बेस्ट फ्रेंड का नाम लिखा है। वहीं तीसरा टैटू उन्होंने हिप्स पर बनवाया है।”

तीसरे टैटू का जिक्र करते हुए खुशी कपूर ने कहा, “इस टैटू में लिखा है खुद की राह बनाओ। ” खुशी कपूर ने ये भी खुलासा किया कि तीसरे टैटू को लेकर वे सबसे ज्यादा शर्मिंदा हुई हैं।

बकौल खुशी, मेरी मां और बहन जाह्नवी कपूर को मेरा टैटू के प्रति ये लगाव बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद धड़क की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने कहा कि वे टैटू बनवाने के लिए अभी काफी यंग हैं। जाह्नवी लापूर ने मजाक करते हुए कहा कि वे भविष्य में पति से टैटू बनवाने को कहेंगी जिसपर लिखा होगा- ‘Property of JK’.

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending