Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आप को तोड़ना मकसद नहीं : योगेंद्र यादव

Published

on

Yogendra-Yadav

Loading

लखनऊ। दिल्ली में बहुमत की सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के असंतुष्ट नेता योगेंद्र यादव ने यहां गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जनांदोलन से निकली पार्टी का अंत ‘व्यक्तिवाद’ पर होगा। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट विधायकों को लामबंद कर वह पार्टी को तोड़ने का प्रयास नहीं करेंगे। अपने समर्थकों से मिलने लखनऊ पहुंचे योगेंद्र ने कहा कि 14 अप्रैल को गुड़गांव में स्वराज संवाद की शुरुआत होगी, जिसमें प्रमुख रूप से मेधा पाटेकर, शांति भूषण सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम स्वराज के लिए निकले हैं। हम निकले हैं राजनीति की चाल, चरित्र और चेहरा बदलने के लिए और इस दिशा में हमारी मुहिम जारी रहेगी। योगेंद्र ने कहा, “आंदोलन से निकली पार्टियों का बुरा हश्र होते हमने देखा है। समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों को लेकर आगे बढ़ी थी, लेकिन बाद में उसका हश्र क्या हुआ, यह सभी जानते हैं। आज सपा से जिस तरह के लोग जुड़े हैं, उससे शर्म आती है। उसी तरह जिस सोच के साथ बहुजन समाज पार्टी बनी थी, आज वहां भी व्यक्तिवाद हावी है। इसी सब के खिलाफ तो आप खड़ी हुई थी।”

यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी के टूटने का खतरा पैदा हो गया है, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम विधायकों को नहीं तोड़ेंगे। हम जोड़ने में विश्वास करते हैं, तोड़ने में नहीं। हमारी लड़ाई व्यक्तिवाद से थी और रहेगी। असंतुष्ट नेता ने कहा कि उन्होंने ‘स्वराज संवाद’ के नाम से एक फोरम की शुरुआत की है। इससे अभी तक लगभग तीन हजार लोग जुड़ चुके हैं। अकेले उत्तर प्रदेश से करीब 661 लोग इससे शामिल हुए हैं। योंगेद्र ने कहा, “कुछ लोग पार्टी को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। जिस सोच के साथ आम आदमी पार्टी बनी थी, आज वह दिखाई नहीं देती। यहां भी व्यक्तिवाद हावी हो गया है।” उनका इशारा पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर था।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम आदमी पार्टी जिस आंदोलन से निकली थी और जिन मूल्यों को लेकर वह आगे बढ़ी थी, वह पीछे न छूटने पाए। आज पार्टी के भीतर जो कुछ हो रहा है, वह पार्टी के संविधान के खिलाफ है और हम उसके खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते रहेंगे।

उत्तर प्रदेश

महोबा में गरजे सीएम योगी- ‘पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं’

Published

on

Loading

महोबा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है। उसके खिलाफ कुछ मत बोलो। तो मैंने कहा- क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं। एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है। छीना-झपटी चल रही है। जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं। चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें।

सीएम योगी ने कहा कि हमने बिना चेहरा, गांव या क्षेत्र देखे सबका साथ सबका विकास किया है।आज बुदेलखंड में बनी तोप जब सीमा पर गरजती है तो पाकिस्तान वालों की पैंट भीग जाती है। 2017 के पहले यहां डकैतों का आतंक था, बड़े बड़े माफिया थे। सपा, बसपा कांग्रेस ने यहां माफिया दिया जो लूट खसोट मचा रहे थे। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा खतरे में थी। आज बुंदेलखंड को नोएडा के तर्ज पर विकसित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब हमारा नौजवान बुंदेलखंड से पलायन नहीं करेगा। पूरी दुनिया आपके पास नौकरी की भीख मांगने आएगी। सीएम ने कहा कि क्या राम भक्तों पर गोली चलाने वाले भारत पर शासन करेंगे? हिंदुओं के हत्यारों को सत्ता सौंपेंगे क्या? कतई नहीं होना चाहिए ये पाप।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुंदेलखंड के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय किया। सपा व कांग्रेस ने यहां की जनता का शोषण किया। योगी ने कहा कि 2014 के बाद से बुंदेलखंड में विकास तेजी से हुआ है। जो लोग राम भक्तों पर गोलियां चलाते थे उनको जनता इस चुनाव में भी सबक सिखाएगी।

Continue Reading

Trending