Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549वें प्रकाश पर्व पर अजन्ता अस्पताल द्वारा मुफ्त शिविर

Published

on

Loading

23 नवंबर शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव के 549वां जन्मोत्सव, श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिण्डोला की ओर से डीएवी काॅलेज, ऐशबाग रोड द्वारा लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं इस शुभ अवसर पर अजन्ता अस्पताल द्वारा चिकित्सकीय शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल राम नईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। इस अवसर पर कई गणमान्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने गुरु महाराज के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने उन्हें गुरु जी का कृपा ‘‘सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह’’ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने डाॅ0 गीता खन्ना एवं डाॅ0 अनिल खन्ना को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर लखनऊ अजन्ता अस्पताल एवं आईवीएफ सेन्टर की ओर से 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक वरिष्ठ चिकित्सको की देखरेख में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श, जरूरी जांचें करने के उपरान्त दवाओं का वितरण किया गया। कैम्प में लगभग 2000 से अधिक मरीजों ने चिकित्सीय सुविधा का लाभ उठाया।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश: भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जेपी किरार की सड़क हादसे में मौत

Published

on

Loading

रायसेन। मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयप्रकाश किरार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने साथियों के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर रायसेन लौट रहे थे।

रायसेन के करीब सांची रोड पर ग्राम खानपुरा में उनकी कार का टायर पंचर हो गया था। जब वह इसे बदल रहे थे, तभी एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में किरार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयप्रकाश किरार भाजपा के जिला अध्यक्ष रह चुके थे। वे मूल रूप से विदिशा के निवासी हैं। उनकी पत्नी भी अनीती किरार भी जिला पंचायत अध्यक्ष रही हैं।

Continue Reading

Trending