Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

‘गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया’

Published

on

Loading

सिडनी| पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत के गेंदबाजों ने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वे शॉर्ट गेंदों का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सके। भारत को सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चार बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टीम अब फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में श्रीनाथ ने कहा, “भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत प्रभावित किया, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वे शॉर्ट गेंदों के इस्तेमाल में गलती कर गए।”

श्रीनाथ के अनुसार, बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बावजूद शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज का शतक नहीं बना पाना भी हार का अहम कारण रहा।

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की प्रशंसा करते हुए श्रीनाथ ने कहा, “हमें उनके जैसे किसी बल्लेबाज की जरूरत है। उन्होंने टेस्ट श्रृंखला के हर मैच में शतक लगाया और अब एक और महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी खेल गए। ऐसा लगता है कि उन्हें भारतीयों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में ज्यादा आनंद आता है। एरॉन फिंच ने भी उनका अच्छा साथ दिया।”

श्रीनाथ ने भारतीय टीम की हार से सहानुभूति जताते हुए कहा कि लगातार सात जीत के बाद इस प्रकार हारना निराशाजनक है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों और टीम को हतोत्साह नहीं होना चाहिए।

 

खेल-कूद

BCCI ने लगाया बैन, IPL के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या, जानें वजह

Published

on

Loading

मुंबई। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। हार्दिक अब आईपीएल के अगले सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अपने लीग स्टेज के सभी मुकाबले खेल लिए हैं और अब उन्हें इस सीजन के भी मैच नहीं खेलना है, ऐसे में हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपना पहला मैच मिस करेंगे और उन्हें उस मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा।

दरअसल हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन पहले ही दो मैचों में स्लो ओवर रेट के नियमों को तोड़ चुकी है। ऐसे में तीसरी बार ऐसा करने पर टीम के कप्तान पर बैन लगाया जाता है।

आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया गया था। उनके लिए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया। हार्दिक की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान इस सीजन से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2024 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मुकाबले ही जीत सकी और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। उन्हें अपने आखिरी मैच में भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है।

Continue Reading

Trending