Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सलमान और अक्षय ने किया ऐसा काम, हर भारतीय हो जाएगा खुश

Published

on

Loading

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अक्षय कुमार ऐसे नाम हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं हैं। हाल में इन दोनों स्टार्स से जुड़ी ऐसी खबर आई है जो बेशक सलमान के फैंस को थोड़ा परेशान जरूर कर सकती है। इस वक्त सलमान जहां माल्टा में ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं तो वहीं अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है।

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मैग्जीन्स में से एक फोर्ब्स  की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय 283.5 करोड़ रुपए (4.05 करोड़ डॉलर) सालाना कमाई के साथ 7वें नंबर पर हैं। सलमान ने 269.5 करोड़ रुपए (3.85 करोड़ डॉलर) कमाए और 9वें नंबर पर जगह बनाई।   

इससे पहले पिछले महीने दुनिया के 100 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एन्टर्टेनर्स की एक लिस्ट जारी की गई थी और इसमें भी अक्षय कुमार और सलमान खान ने अपनी जगह बनायी थी। इस लिस्ट में अक्षय जहां 76वें पोजिशन पर थे वहीं भारत स्टार सलमान खान 82वें नंबर पर।

यहां देखें 2018 में सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले मेल ऐक्टर्स की पूरी लिस्ट  –   

जॉर्ज क्लूनी- 239 मिलियन यूएस डॉलर यानि 1 हजार 672 करोड़ रूपए

ड्वेन जॉनसन- 124 मिलियन यूएस डॉलर यानि 867 करोड़ रूपए

रॉबर्ट डाउनी जूनियर- 81 मिलियन यूएस डॉलर यानि 566 करोड़ रूपए

क्रिस हेम्सवर्थ- 64.5 मिलियन यूएस डॉलर यानि 451 करोड़ रूपए

जैकी चैन- 45.5 मिलियन यूएस डॉलर यानि 318 करोड़ रूपए

विल स्मिथ- 42 मिलियन यूएस डॉलर यानि 293 करोड़ रूपए

अक्षय कुमार- 40.5 मिलियन यूएस डॉलर यानि 283 करोड़ रूपए

ऐडम सैंडलर- 39.5 मिलियन यूएस डॉलर यानि 276 करोड़ रूपए

सलमान खान- 38.5 मिलियन यूएस डॉलर यानि 269 करोड़ रूपए

क्रिस इवान्स- 34 मिलियन यूएस डॉलर यानि 237 करोड़ रूपए

Image Copyright : Google

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending