Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

Independence Day 2018 : ये हैं बॉलीवुड फिल्मों के देशभक्ति से भरे डायलॉग्स

Published

on

Loading

शुरू से ही हिंदी फिल्मों में देशप्रेम वाली फिल्में बनती आ रही हैं। 70 के दशक में मनोज कुमार को भारत कुमार के नाम से जाना जाता है। क्योंकि मनोज कुमार हिंदी फिल्म में देशभक्ति की फिल्मों के बड़े चेहरे रहे। देशभक्ति पर बनी फिल्मों का अपना अलग ही महत्व होता है। इन फिल्मों को लोग आज भी खासा पसंद करते हैं।

साभार – इंटरनेट

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। और आजादी की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी जान तक दे दी। ऐसे लोग जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया और वे मात्र अपने बड़ों से आजादी की कहानियां सुनते हैं। इन्हीं कहानियों पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इन्ही फिल्मों के कई ऐसे डॉयलॉग्स जो आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं। पढें, देशभक्ति से भरे कुछ मशहूर डॉयलॉग्स –

आमिर खान, फिल्म सरफरोश में –  ‘मैं अपने मुल्क को अपनी मां मानता हूं। और अपनी मां को बचाने के लिए मुझे किसी की जरूरत नहीं’

सनी देओल, फिल्म मां तुझे सलाम में- ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’

साभार – इंटरनेट

सनी देओल, फिल्म इंडियन में – ‘मैं अपने वतन को अपनी मां मानता हूं और जब कोई दरिंदा मेरी मां की इज्जत लूटे तो उसे रोकने के लिए मुझे किसी की परमिशन की जरूरत नहीं’

अजय देवगन, फिल्म 23 मार्च 1931 शहीद में-  ‘बहरों को सुनाने के लिए बम फोड़ने की जररूत होती है। और ये अंग्रेज सरकार गूंगी होने के साथ बहरी भी हो गई है’

साभार – इंटरनेट

शाहरुख खान, फिल्म चक दे इंडिया में – ‘मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न दिखाई देते हैं… सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- INDIA

सुनील शेट्टी, फिल्म बॉर्डर में – ‘शायद तुम जानते नहीं, यह मिट्टी शेर भी पैदा करती है, ऐसे शेर जो दूसरों को मिट्टी में मिलाते हैं’

साभार – इंटरनेट

सनी देओल, फिल्म बार्डर में – ‘अगर वे कहते हैं कि वे नाश्ता जैसलमेर में करेंगे और डिनर दिल्ली में तो मैं हम कहते हैं कि हम नाश्ता भी कराची में करेंगे और लंच भी’

सनी देयोल, फिल्म गदर में –  ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’

साभार – इंटरनेट

शाहरुख खान, फिल्म स्वदेश में –  मैं नहीं मानता कि हमारा देश दुनिया का सबसे महान देश है, लेकिन यह जरूर मानता हूं कि हममें काबिलियत है, ताकत है, इस देश को महान बनाने की’

 

करियर

राजस्थान बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है। राजस्थान बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य और कला सहित तीनों वर्ग के परिणाम घोषित किए हैं।

रोल नंबर से कैसे चेक करें रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड से 12वीं के परिणाम चेक करने के लिए बच्चे काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से 12वीं के नतीजे देख सकते हैं।

1. फोन या कम्प्यूटर के सर्च इंजन में राजस्थान बोर्ड की औपचारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in खोलें।

2. वेबसाइट खुलने के बाद Rajasthan Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें।

3. अब साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के ऑप्शन में से अपनी स्ट्रीम चुन लें।

4. आपके सामने नई विंडो खुलेगी, इसमें अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारियां भरें।

5. नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। बस आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Continue Reading

Trending