Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, द.अफ्रीका से होगी भिड़ंत

Published

on

वेलिंग्टन,मार्टिन-गुप्टिल,ट्रेंट-बाउल्ट,न्यूजीलैंड,क्वार्टर-फाइनल,सेमीफाइनल,दक्षिण-अफ्रीका,भारत

Loading

वेलिंग्टन | एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 237) के रिकार्ड दोहरे शतक और ट्रेंट बाउल्ट (44-4) की धारदार गेंदबाजी के दम पर सह-मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में शनिवार को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 143 रनों से हरा दिया। अब सेमीफाइनल में 24 मार्च को उसका सामना ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका से होगा। कीवी टीम ने पहले खेलते हुए गुप्टिल की नाबाद पारी की बदौलत छह विकेट पर 393 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम शुरू से ही बड़े स्कोर के दबाव में दिखी और 30.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 250 रन ही बना सकी।

क्रिस गेल ने सबसे अधिक 61 रन बनाए जबकि कप्तान जेसन होल्डर ने 42 रन बनाए। कैरेबियाई टीम ने बाउल्ट की शानदार गेंदबाजी के आगे 80 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। उसकी ओर से गेल ने कुछ अच्छे स्टोक्स लगाए। गेल ने 33 गेंदों का सामना कर दो चौके और आठ छक्के लगाए। मार्लन सैमुएल्स ने 27, जोनाथन कार्टर ने 32, डारेन सैमी ने 27, आंद्रे रसेल ने 20 और होल्डर ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्के को मदद से 42 रनों की आतिशी पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी और डेनियल विटोरी ने भी दो-दो विकेट लिए। एडम मिलने और कोरी एंडरसन को भी एक-एक सफलता मिली। दूसरे सेमीफाइनल में 26 मार्च को सिडनी में मौजूदा चैम्पियन भारत का सामना आस्ट्रेलिया के साथ होगा। भारत ने क्वार्टर फाइनल में बांग्लागदेश और आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया था। इससे पहले, कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला और विश्व कप में दूसरा तथा एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में छठा दोहरा शतक लगाने वाले गुप्टिल की महान पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 393 रन बनाए।

गुप्टिल ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान 163 गेंदों का सामना कर 24 चौके और 11 छक्के लगाए। वह दोहरा शतक लगाने वाले पहले कीवी और विश्व के पांचवें बल्लेबाज हैं। गुप्टिल से पहले भारत के रोहित शर्मा (264, 209), सचिन तेंदुलकर (200 नाबाद) , वीरेद्र सहवाग (219) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (215) ने एकदिवसीय क्रिकेट में इस मील के पत्थर को छुआ है। गुप्टिल ने इस तरह एकदिवसीय क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। गेल विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी विश्व कप में 215 रनों की पारी खेली थी लेकिन गुप्टिल ने उसे भी पीछे छोड़ दिया। वह विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बनाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं। गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। इससे पहले उनका सर्वोच्च योग 189 रन था और अब वही अपने ही रिकार्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गए हैं।

गुप्टिल ने अपनी इस पारी के दौरान एक और रिकार्ड कायम किया। उन्होंने विश्व कप के नॉकआउट दौर में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली । इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (149) के नाम था। गुप्टिल ने 111 गेंदों पर शतक पूरा किया और फिर अगले 52 गेंदों पर 137 न ठोक दिए। इस सफर में गुप्टिल का साथ केन विलियमसन (33), रॉस टेलर (42), ग्रांट इलियट (27) और कोरी एंडरसन (15) ने दिया।

गुप्टिल ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (12) के साथ पहले विकेट के लिए 27, विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 62, रॉस टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 143, कोरी एंडरसन के साथ चौथे विकेट के लिए 46, इलियट के साथ पांचवें विकेट के लिए 55, ल्यूक रोंची (9) के साथ छठे विकेट के लिए 32 और डेनियल विटोरी (नाबाद 8) के साथ सातवें विकेट के लिए 28 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर ने सात ओवर में 71 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रसेल को 10 ओवर में 96 रनों पर दो सफलता मिली।

नेशनल

CBSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने इस साल की सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

इस साल सीबीएसई कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत है जो पिछले वर्ष के 87.33% से 0.65 प्रतिशत अधिक है। जारी किए गए परिणाम के अनुसार, 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए और 1.16 लाख से अधिक ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 यहां देखें वेबसाइट्स की सूची –

cbseresults.nic.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in
results.gov.in

ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं नतीजे

ऑफलाइन या फोन के मैसेज सेक्शन से रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
यहां टाइप करें CBSE12 रोल नंबर, डीओबी, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और भेज दें – 7738299899 पर.
इतना करते ही नतीजे आपके फोन में टेक्स्ट मैसेज के रूप में आ जाएंगे.

Continue Reading

Trending