Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर

Published

on

चण्डीगढ़,मंगलवार,हरियाणा,रोडवेज,राज्य-सरकार,टैक्सी,ऑटो-रिक्शा,प्रवक्ता

Loading

चण्डीगढ़ | निजी बस संचालकों को रूट परमिट दिए जाने के विरोध में मंगलवार को हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसके कारण हजारों यात्रियों को राज्यभर में परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य सरकार की बस सेवा ठप हो गईं। बसें डीपो में खड़ी रहीं और यात्री विभिन्न स्थानों पर फंस गए।

निजी बस संचालकों को रूट परमिट दिए जाने और उन्हें नई समय सारणी की अनुमति देने के विरोध में यह हड़ताल की गई है। इस दौरान टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साधारण रिक्शा ने विभिन्न स्थानों पर समय पर पहुंचने को बेताब यात्रियों से खूब मलाई काटी। करनाल से रोज आने-जाने वाले हरिंदर ने कहा, “मुझे थोड़ी-सी दूरी के लिए टैक्सी वाले को 200 रुपये देने पड़े, जिसमें और लोग भी सवार थे। रोडवेज की हड़ताल का असर सिर्फ आम आदमी पर पड़ा है।” हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ और हरियाणा रोडवेज महासंघ जैसे विभिन्न संगठनों ने हड़ताल में हिस्सा लिया है। विभिन्न स्थानों पर हड़तालियों ने रैलियां निकालीं। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सरबत सिंह पुनिया ने कहा कि हड़ताल का निर्णय सोमवार शाम लिया गया था। पुनिया ने कहा, “सरकार हरियाणा रोडवेज की कीमत पर निजी बस संचालकों को मदद कर रही है। उन्हें लाभकारी मार्गो पर सुविधा दी गई, जबकि हरियाणा रोडवेज को नुकसान वाले मार्गो पर भी सेवा देनी पड़ती है।”

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि रोडवेज के कर्मचारी संगठनों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद नई समय सारणी जारी की गई है। सरकार ने कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे काम पर लौटें, ताकि आम आदमी को कोई कठिनाई नहीं हो।

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद : टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सब इंस्पेक्टर घायल

Published

on

Loading

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में शुक्रवार को पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए बदमाश पर टाटा स्टील्स में कार्यरत विनय त्यागी नामक शख्स की चाकू मारकर हत्‍या करने का आरोप था।

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, ’10 मई को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों में मुठभेड की सूचना प्राप्त हुई। मुठभेड के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रुप से घायल हुए, जिन्हें तुरंत ही उपचार के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। वहीं, उपचार के लिए भर्ती हुए आरोपी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, “जानकारी करने पर उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली का होना पाया गया। उक्त आरोपी बीती 4 मई को थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट और हत्या की घटना में वांछित था। आरोपी के कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। आगे की जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Continue Reading

Trending