Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बारिश-बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग तीसरे दिन भी बंद

Published

on

jaamu-srinagar-highway-close

Loading

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। सुबह में हालांकि, बारिश व बर्फबारी थमने के बाद रास्ता साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है। बनिहाल सेक्टर में भारी हिमपात और रामबन सेक्टर में बारिश की वजह से 300 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1ए पर पिछले तीन दिनों से रास्ता साफ करने का काम ठप था।

यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह से मौसम में सुधार हुआ है और रास्ता साफ करने का काम शुरू कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “राजमार्ग से हालांकि, मंगलवार को किसी तरह के वाहनों को गुजरने नहीं दिया जाएगा। अगले दिन यात्रा पर निकलने के इच्छुक लोग निकले से पहले जम्मू एवं कश्मीर में स्थित यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर लें।

रेलवे के अधिकारियों ने भी मंगलवार सुबह पटरियों पर पड़ी बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया। बारामूला-बनिहाल रेल सेवा अपराह्न् में बहाल होने की संभावना है। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि दृश्यता में सुधार होने के चलते उन्हें घाटी में विमान सेवा बहाल होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने सोमवार को जिन इलाकों में हिमपात की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, उनमें आपूर्ति पुन: बहाल करने का काम भी शुरू कर दिया है। यहां बारिश व हिमपात के बाद लोग जलभराव की समस्या से भी दो-चार हो रहे हैं। बाजारों और आवासीय इलाकों में सड़कों व गलियों में हर जगह पानी भरा हुआ है।

प्रादेशिक

अहमदाबाद एयरपोर्ट से श्रीलंकाई मूल के चार ISIS आतंकी गिरफ्तार

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने आज अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के बाद उठाया गया है। एटीएस यह पता लगाने में जुट गई है कि इसका गुजरात या किसी अन्य राज्य में कोई कनेक्शन तो नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काफी समय से सोने की तस्करी और अन्य चीजों की निगरानी एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा की जा रही थी। उसी दौरान एक केंद्रीय एजेंसी ने गुजरात एटीएस के साथ कुछ इनपुट साझा किए थे। बाद में जब गुजरात एटीएस की टीम अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी में थी तो एक संदिग्ध उनके रडार पर आ गया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिन चारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वे आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी हैं और लंबे समय से उस संगठन के साथ सक्रिय थे।

Continue Reading

Trending