Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : द. अफ्रीका ने यूएई को 146 रनों से हराया

Published

on

वेलिंग्टन,दक्षिण-अफ्रीका,स्टेडियम,आईसीसी-विश्व-कप-2015,यूएई,अब्राहम-डिविलियर्स,पॉल-ड्यूमिनी

Loading

वेलिंग्टन | दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टपैक स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने आखिरी मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 146 रनों से हरा दिया। यह छह मैचों में द. अफ्रीका की चौथी जीत है। उसके खाते में 8 अंक हैं और वह पूल-बी में दूसरे स्थान पर मजबूत हुआ है। बांग्लादेश के हाथों मिली चौंकाने वाली हार से उबरते हुए द. अफ्रीका ने यूएई के सामने जीत के लिए 342 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में यूएई की टीम 47.3 ओवरों में 195 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

यूएई की ओर से भारतीय मूल के खिलाड़ी स्वपनिल पाटिल ने सबसे अधिक नाबाद 57 रन बनाए। इसके अलावा शैमान अनवर ने 39 रनों का योगदान दिया। पाटिल ने 100 गेंदों पर पांच चौके लगाए। अमजद अली ने 21 रन जोड़े जबकि 29 रन यूएई को अतिरिक्त के तौर पर प्राप्त हुए। एक समय यूएई ने 45 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन शैमान और पाटिल ने चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े जो इस टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इoाके बाद मोहम्मद नवीद (17) और पाटिल ने सातवें विकेट के लिए 38 रन जोड़े। द. अफ्रीका की ओर से वेरनान फिलेंडर, मोर्न मोर्कल और अब्राहम डिविलियर्स ने दो-दो विकेट लिए। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। द. अफ्रीकी कप्तान ने दो विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी के दौरान 99 रन भी बनाए। यह छह मैचो में द. अफ्रीका की चौैथी जीत है। उसे भारत और बांग्लादेश से हार मिली है जबकि उसने यूएई, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान पर जीत हासिल की है। उसके आठ अंक हैं। भारत इस ग्रुप में पांच जीत के साथ पहले स्थान पर है। दूसरी ओर, यूएई को अब तक खेले गए पांच मैचों में हार मिली है।

इससे पहले, द. अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए डिविलियर्स और आखिरी ओवरों में फरहान बेहरादीन (नाबाद 64) की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 341 रन बनाए। यूएई को उसके गेंदबाज शुरुआती सफलता दिलाने में सफल भी रहे और 19वें ओवर तक 100 रन के भीतर द. अफ्रीका के तीन शीर्ष विकेट चटका दिए। लेकिन इसके बाद डिविलियर्स ने जैसे मैच का रुख ही पलट दिया। डिविलियर्स ने डेविड मिलर (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मिलर 48 गेंदों में दो चौके लगाकर मोहम्मद नवीद का शिकार हुए और एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। नवेद ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद डिविलियर्स ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी (23) के साथ भी पांचवें विकेट के लिए आठ के अधिक औसत से 53 रनों की साझेदारी की।

डिविलियर्स 82 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर एकबार फिर बेहद आक्रामक नजर आ रहे थे कि कामरान शहजाद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद उनके बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर सीधे शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े अमजद जावेद के हाथों में चली गई। डिविलियर्स के जाने के बाद बेहरादीन ने लेकिन रन गति जरा भी कम नहीं होने दी और मात्र 31 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के जड़ डाले। बेहरादीन ने वेर्नोन फिलांडर (नाबाद 10) के साथ सातवें विकेट के लिए अखिरी तीन ओवरों में 49 रन जोड़े। इस बीच ड्यूमिनी नवीद की गेंद पर पगबाधा हो छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। द. अफ्रीका ने आखिरी 20 ओवरों में 183 रन जोड़े। नवीद यूएई के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 63 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

नेशनल

जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, 1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। केजरीवाल आज ही तिहाड़ से बाहर आएंगे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केजरीवाल पर चुनाव प्रचार को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ये आदेश पारित किया है। केजरीवाल को जमानत लोकसभा चुनाव के चलते दी गई है। हालांकि कोर्ट में ईडी ने इसका विरोध किया और कहा कि ये संवैधानिक अधिकार नहीं है।

अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से 5 जून तक की जमानत की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने कहा- “हमें कोई समान लाइन नहीं खींचनी चाहिए। केजरीवाल को मार्च में गिरफ़्तार किया गया था और गिरफ़्तारी पहले या बाद में भी हो सकती थी। अब 21 दिन इधर-उधर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 2 जून को अरविंद केजरीवाल सरेंडर करेंगे।”

बीते गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। ईडी ने हलफनामे में कहा था कि चुनाव प्रचार करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। वहीं, दूसरी ओर ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि, ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।

 

Continue Reading

Trending