Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

3 देशों की यात्रा भारत की प्राथमिकता दर्शाती है : मोदी

Published

on

प्रधानमंत्री,नरेंद्र-मोदी

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह मंगलवार को शुरू हो रही सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका की अपनी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा भारत की विदेश नीति की प्राथमिकताओं को दर्शाती है।

मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, “मैं तीन देशों की अपनी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जो 10-14 मार्च तक होगी। हर राष्ट्र के साथ हमारे मजबूत, बहुआयामी और मत्वपूर्ण संबंध हैं और हमारी विदेश नीति में सबका महत्वपूर्ण स्थान है।” मोदी ने कहा, “हिंद महासागर के तीन देशों की मेरी यात्रा पड़ोसी देशों के साथ हमारी विदेश नीति की प्राथमिकता को दर्शाती है।” उन्होंने कहा, “भारत इस क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने को सर्वोपरि स्थान देता है, जो भारत की सुरक्षा और प्रगति के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है।” प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तहत पहले सेशेल्स पहुंचेंगे, जहां गुजराती प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका खास गुजराती शैली में स्वागत किया जाएगा। मोदी ने कहा, “मेरा सेशेल्स दौरा 1981 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला सेशेलस दौरा होगा। मैं राष्ट्रपति जेम्स माइकल से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”

मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में होंगे। उन्होंने कहा, “मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में 12 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा, “मॉरीशस की नेशनल असेंबली को संबोधित करने का न्यौता पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत द्वारा निर्मित गश्ती पोत बाराकुडा की संयुक्त जलावतरण में हिस्सा लूंगा और विश्व हिंदी सचिवालय के निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा।” मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव श्रीलंका होगा, जहां वह 13 और 14 मार्च को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ मुलाकात करेंगे। मोदी ने कहा, “मेरा श्रीलंका दौरा 1987 के बाद से भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा।”

नेशनल

प्रियंका का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मेरा भाई 4 हजार किमी पैदल चला, तब आप अपने महल में थे

Published

on

Loading

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी शहंशाह हैं जो महल में रहते हैं लेकिन जनता से कटे हुए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, “वह (पीएम मोदी) मेरे भाई को शहजादा कहते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादे आपकी (लोगों की) समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर तक चले। उन्होंने मेरे भाइयों और बहनों, किसानों और मजदूरों से मुलाकात की और उनसे पूछा कि हम उनकी समस्याओं का कैसे समाधान कर सकते हैं।”

प्रियंका ने आगे कहा, ‘और एक तरफ आपके शहंशाह..हैं. महलों में निवास करते हैं। आपने कभी टीवी पर उनका चेहरे को देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का। एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वो कैसे समझ पाएंगे कि आपकी मजदूरी, आपकी खेती। किस तरह से समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए हो। महंगाई से आप दबे हुए हैं। हर तरफ महंगाई, मेरी बहनें… मिट्टी का तेल आज कितने का हो चुका है? सब्जी खरीदने जाती हैं तो भाव क्या है उसका… पेट्रोल डीजल का दाम क्या है, किस तरह से गुजारा होता है। खेती के हर सामान पर जीएसटी लग रही है। हर सामान अब महंगा हो गया है। अगर कोई त्योहार होता है, कुछ खरीदना होता है, फीस भरनी पड़ती है, इलाज करना पड़ता है ये मोदी नहीं जान सकते हैं।

​कांग्रेस महा​सचिव प्रियंका गांधी पीएम पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में अधिकार कम करने का काम किया है। पहले के ​पीएम लोगों के बीच गांवों में जाते थे। लोगों की बातें और उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते थे। गुजरात ने पीएम मोदी को सबकुछ दिया। सत्ता दी. पर अब आप उनको देखते हैं, वह बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखाई देते हैं। वे कभी किसानों या गरीबों को के बीच नहीं दिखते हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसी भी गरीब के घर नहीं गए।

Continue Reading

Trending